Ghaziabad Bulldozer Action: गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित कनावनी गांव में मंगलवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य की लगभग 6 हेक्टेयर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. यह कार्रवाई योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई, जिसमें वर्षों से झुग्गी बनाकर रह रहे लोगों और बिल्डिंग मटेरियल के अवैध गोदाम संचालकों पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला.
अवैध गोदामों को किया गया ध्वस्त
GDA द्वारा पहले कई बार चेतावनी और नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अतिक्रमण हटाया नहीं गया. परिवर्तन जोन-6 के प्रभारी आलोक रंजन के नेतृत्व में प्राधिकरण की इंफोर्समेंट टीम 6 बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंची और सैकड़ों झुग्गियों, अस्थायी निर्माणों तथा सीमेंट, रेत, रोडी-बदरपुर के अवैध गोदामों को ध्वस्त कर दिया. मौके पर रखे गए बिल्डिंग मटेरियल को भी हटाने के निर्देश अधिकारियों ने मौके पर ही दे दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इसे नहीं हटाया गया, तो नुकसान की भरपाई अवैध कब्जाधारियों से की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में फंदे से लटका मिला शव, चार महीने पहले हुई थी शादी
करोड़ों रुपये की जमीन को कराया कब्जामुक्त
परिवर्तन जोन-6 के प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि यह GDA की अधिग्रहीत जमीन है. कई बार चेतावनी देने के बावजूद इसे खाली नहीं किया गया था, जिस कारण आज कार्रवाई करनी पड़ी.करीब 6 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है, जिस पर अब प्राधिकरण का पूर्ण नियंत्रण स्थापित हो गया है. यह जमीन शहर के प्राइम लोकेशन में आती है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है. ऐसे में यह कार्रवाई न केवल भू-माफियाओं और अतिक्रमणकारियों के लिए कड़ा संदेश है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन का असर जमीनी स्तर पर साफ दिख रहा है.
Input: Piyush Gaur