Ghaziabad News: गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में शुक्र बाजार के पास शुक्रवार रात एक वैगनआर कार ने दो बच्चों समेत पांच लोगों को कुचल दिया. यह घटना करीब पौने आठ बजे हुई, जब बाजार में काफी भीड़ थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने चालक की कार में तोड़फोड़ करते हुए उसे सड़क पर उलट दिया. इस मारपीट के दौरान चालक भी घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान फरीदाबाद निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा सरकार का तोहफा, आज महिलाओं और बच्चों को मिलेगी फ्री बस सेवा
हादसे में घायल लोगों में अदिति और मनीषा शामिल हैं. अदिति की उम्र दस साल है और उसे पैर में चोट आई है. वहीं, मनीषा की उम्र 23 वर्ष है और वह हरदयालपुरी की निवासी है. इसके अलावा, तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. एसीपी नंदग्राम, पूनम मिश्रा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने नंदग्राम क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी. स्थानीय लोगों में डर और गुस्सा दोनों का माहौल है. इस प्रकार की घटनाएं समाज में असुरक्षा की भावना को बढ़ाती हैं.