Ghaziabad: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित 'अपना रसोई' नाम के एक रेस्टोरेंट में बीती रात एक भयावह घटना घटी. खाना मिलने में देरी से नाराज कुछ दबंगों ने अचानक रेस्टोरेंट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. रेस्टोरेंट में उस समय महिलाएं, बच्चे और परिवार अपने भोजन का आनंद ले रहे थे, लेकिन अचानक हुए इस हमले से सब डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में साफ दिख रहा है कि दबंगों का इरादा केवल डर फैलाने का नहीं, बल्कि जान-माल को नुकसान पहुंचाने का भी था. पहले तो उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग की, जिससे वहां भगदड़ मच गई. इसके बाद वे लाठी-डंडों के साथ अंदर घुस गए और टेबल-कुर्सियों, काउंटर, लैपटॉप और खाने की प्लेटों तक को नहीं छोड़ा. कुछ लोगों को बेरहमी से पीटा भी गया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं. रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक वेट्रेस ने रोते हुए बताया कि हम तो बस खाना परोस रहे थे. अचानक गोलियों की आवाज आई और फिर अंदर लाठी-डंडों से हमला हुआ. महिलाएं और बच्चे रोते-बिलखते हुए जान बचाकर भागे। हमने कभी ऐसा मंजर नहीं देखा.
यह घटना कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है. एक ऐसा स्थान जहां लोग अपने परिवार के साथ खाना खाने जाते हैं, वहां इस तरह की बर्बरता डराने वाली है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से यह हमला हुआ, उससे साफ है कि हमलावरों को कानून का कोई डर नहीं था. यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई न की, तो ऐसी घटनाएं आम हो सकती हैं. रेस्टोरेंट के मालिक ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि लोगों का भरोसा बना रहे और ऐसा कोई भी परिवार फिर इस तरह की भयावह रात का सामना न करे.
इनपुट- पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- दिल्ली-NCR में रुलाएगा मौसम, हो जाएगी हालत खराब, जानें 12 जून तक कैसा रहेगा मौसम