Ghaziabad News: गाजियाबाद में पहली बार नगर निगम को जलभराव के चलते निजी संपत्ति के नुकसान का जिम्मेदार ठहराते हुए एक कारोबारी ने उसे कानूनी नोटिस भेजा है. शहर के व्यवसायी अमित किशोर की मर्सिडीज कार हाल की बारिश में जलभराव के बीच फंसकर पूरी तरह खराब हो गई. उन्होंने कई घंटे कार स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई उपाय काम नहीं आया, तो अंततः क्रेन की मदद से कार को नोएडा के अधिकृत मर्सिडीज सर्विस सेंटर भिजवाया गया, जहां मरम्मत में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आया. इस क्षति के लिए अमित किशोर ने नगर निगम को सीधे तौर पर दोषी ठहराते हुए नगर आयुक्त को लीगल नोटिस भेजा है.
लापरवाही और नालियों की नियमित सफाई में भ्रष्टाचार
नोटिस में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि निगम की लापरवाही और नालियों की नियमित सफाई में भ्रष्टाचार के चलते यह स्थिति बनी हुई है. कारोबारी ने आरोप लगाया है कि सार्वजनिक नालियों और जलनिकासी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से संरक्षण मिला है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के बावजूद नालियों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिससे बारिश का पानी बह नहीं पाया और शहर जलभराव की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें- INLD की बैठक में अभय चौटाला का हमला, हुड्डा ने कराई BJP की वापसी, सैनी सिर्फ डमी CM
क्षतिपूर्ति की मांग
नोटिस में निगम से कार मरम्मत की पूरी राशि के अलावा मानसिक पीड़ा के लिए 5 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की गई है. इसके साथ ही साहिबाबाद, वसुंधरा और आसपास के इलाकों में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने और नालियों की तत्काल सफाई कराने की मांग भी की गई है. कारोबारी ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो वे अदालत में मुकदमा, जनहित याचिका और विभागीय शिकायत दाखिल करेंगे. यह प्रकरण गाजियाबाद में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है और आने वाले समय में अन्य नागरिकों के लिए भी एक मिसाल बन सकता है. नगर निगम अब इस नोटिस पर क्या प्रतिक्रिया देता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.
Input- Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!