Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को आग लग गई. कार्यालय में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. यह आग नगर निगम कार्यालय के बेसमेंट में बने मीटिंग हॉल के कंट्रोल यूनिट/ इलेक्ट्रिक पैनल में लगी, जो देखते ही देखते इलेक्ट्रिक डक्ट के सहारे पहली मंजिल तक फैल गई.
घटना की सूचना शाम 5:20 बजे फायर स्टेशन कोतवाली को प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही एफएसओ (फायर स्टेशन ऑफिसर) के नेतृत्व में तीन फायर टैंकर तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किए गए. मौके पर पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
फायर सर्विस के कर्मचारियों ने मोटर फायर इंजन के माध्यम से पंपिंग कर आग पर काबू पाया. इस दौरान बेसमेंट में फंसे हुए लोगों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई.
इस अग्निकांड में मीटिंग हॉल में रखी करीब 10 से 12 कुर्सियां, एक एयर कंडीशनर और फॉल सीलिंग जलकर क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: अस्पताल संचालक पर लगा BJP नेता के बेटे की हत्या का आरोप, 8 के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर यूनिट ने पूरे परिसर की जांच की और आग को पूर्ण रूप से बुझाने के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी कर फायर स्टेशन कोतवाली पर वापसी की. नगर निगम कार्यालय जैसी महत्वपूर्ण जगह पर आग लगना सुरक्षा मानकों और विद्युत प्रणाली की जांच को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
प्रशासन द्वारा सतर्कता और फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया, जिससे निगम कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.
Input: Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!