Ghaziabad News: सावन माह की शुरुआत के साथ ही धार्मिक संगठनों की सक्रियता भी तेज हो गई है. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में स्थित मांसाहारी रेस्टोरेंट्स के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. संगठन की मांग है कि सावन माह के दौरान खासतौर पर कांवड़ मार्ग के पास मौजूद रेस्टोरेंट्स जैसे केएफसी और नजीर को बंद रखा जाए.
प्रदर्शनकारियों ने रेस्टोरेंट्स के बाहर धार्मिक नारे लगाए और केएफसी का शटर जबरन बंद कर दिया. संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद पावन होता है और इस दौरान मांस की बिक्री श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करती है.
हिंदू रक्षा दल ने प्रशासन से मांग की है कि कांवड़ मार्ग से 100 से 200 मीटर की परिधि में स्थित सभी मांसाहारी प्रतिष्ठानों को सावन माह में बंद रखने का आदेश दिया जाए, ताकि धार्मिक वातावरण शांतिपूर्ण बना रहे और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान हो सके.
हालांकि अब तक न तो प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है और न ही रेस्टोरेंट संचालकों ने इस मामले पर कुछ कहा है. हिंदू रक्षा दल ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इस दिन से हरियाणा में आएगा तूफान और बिगड़ेगा मौसम, IMD का ताजा अपडेट जारी
थाना क्षेत्र इंदिरापुरम में बीते दिन यानी कि 17 जुलाई को कुछ लड़कों द्वारा एक फूड आउटलेट पर हंगामा मचाकर उसको बंद कराए जाने का प्रकरण संज्ञान में आया था. इसमें तत्काल ही मौके पर पुलिस द्वारा पहुंच कर उन्हें वहां से हटाया गया था और फूड आउटलेट को सुचारू रूप से चलवाया गया था. उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कल ही थाना इंदिरापुरम पर उक्त घटना के संबंध में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. इन सभी लड़कों को चिन्हित किया जा रहा है. पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर इस प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
Input: Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!