trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02867169
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: अपार्टमेंट की सीढ़ियों के बाद गाजियाबाद में भरभराकर गिरा मकान, जलभराव के हालत बेहाल

Ghaziabad News: प्रताप विहार H-ब्लॉक के लोगों का कहना है कि अक्सर यहां बारिश में पानी भर जाता है. परसों हुई बारिश में भी यहां कई फीट पानी भर गया था, जिसके कारण बिल्डिंग का स्ट्रक्चर कमजोर हो गया और आज गिर गया. 

Advertisement
Ghaziabad News: अपार्टमेंट की सीढ़ियों के बाद गाजियाबाद में भरभराकर गिरा मकान, जलभराव के हालत बेहाल
Zee Media Bureau|Updated: Aug 04, 2025, 05:53 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में प्रताप विहार H-ब्लॉक में एक मकान के भरभरा कर गिरने का मामला सामने आया है. यहां मकान का लेंटर गिरने से ऊपर की मंजिल समेत पूरी पर क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के दौरान बिल्डिंग में कई शख्स मौजूज नहीं था वरना बड़ा हादसा पेश आ सकता था. 

ऐसे में यहां रहने लोगों वाले लोगों ने बताया अक्सर यहां बारिश में पानी भर जाता है. परसों हुई बारिश में भी यहां कई फीट पानी भर गया था, जिसके कारण बिल्डिंग का स्ट्रक्चर कमजोर हो गया और आज गिर गया. 

प्रताप विहार के H-ब्लॉक में रहने वाले निवासियों ने बताया कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की गई है. इसके बावजूद वाटरलॉगिंग की समस्या का समाधान नहीं मिल पाया. ऐसे में यहां अक्सर पानी भरने की समस्या होती है. इसके कारण धीरे-धीरे करके इमारतें कमजोर हो रही है. H ब्लॉक की कई और इमारतें जर्जर स्थिति में है. कोई अधिकारी उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है. वहीं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं और पूछताछ कर जांच कर रहे हैं. 

बता दें कि गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 17 की ग्रीन व्यू आपर्टमेंट में बीते दिन सोसाइटी की मुख्य सीढ़ियां भरभराकर गिर गई. सीढ़ियां गिरने के बाद ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले करीब 8 परीवार अपने फ्लैट में फंस गए थे. जिन्हें रेस्क्यू किया गया. 

ये भी पढ़ें: Ghaziabad के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में गिरीं सीढ़ियां, लोग घरों में कैद

Input: Piyush Gaur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}