trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02837330
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: सावन में कांवड़ियों की आस्था पर हमला, जूस में थूक मिलाने का मामला गरमाया

Ghaziabad Bharat Juice Center: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के बीच गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित 'भारत जूस सेंटर पर एक नया बवाल खड़ा हो गया है.  आरोप है कि जूस बेचने वाले युवक ने हिंदू पहचान छिपाकर कलावा और तिलक लगाकर जूस में थूक मिलाया और ग्राहकों को पिला दिया.

Advertisement
Ghaziabad News: सावन में कांवड़ियों की आस्था पर हमला, जूस में थूक मिलाने का मामला गरमाया
Zee Media Bureau|Updated: Jul 12, 2025, 06:31 PM IST
Share

Ghaziabad News: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के बीच गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित 'भारत जूस सेंटर पर एक नया बवाल खड़ा हो गया है. आरोप है कि जूस बेचने वाले युवक ने हिंदू पहचान छिपाकर कलावा और तिलक लगाकर जूस में थूक मिलाया और ग्राहकों को पिला दिया. इस सनसनीखेज आरोप से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों और क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी है. विधायक अपने समर्थकों के साथ DCP कार्यालय पहुंचे और थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग उठाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद आरोपियों को पहले हिरासत में लिया और फिर चुपचाप छोड़ दिया, जिससे जनता का भरोसा डगमगाया है.

पुख्ता कानूनी कार्रवाई नहीं की गई

विधायक गुर्जर ने साफ कहा कि जब सीएम और चीफ सेक्रेटरी खुद ने सावन के दौरान सतर्कता और नेम प्लेट अनिवार्यता के निर्देश दिए हैं, तो गाजियाबाद पुलिस आखिर किसके इशारे पर ढिलाई बरत रही है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटनाएं इसी तरह चलती रहीं हैं, तो कांवड़ यात्रियों की आस्था को ठेस पहुंच सकती है और हालात बेकाबू हो सकते हैं. घटना का खुलासा तब हुआ जब एक युवक ने बताया कि जूस पीते समय उसने दुकानदार को थूकते हुए देखा,और शक होने पर पुलिस बुलाई. पूछताछ में दुकानदार ने पहले हिंदू नाम बताया, फिर तिलक पोंछकर मुस्लिम पहचान कबूल की. बावजूद इसके पुलिस ने बिना सख्त कार्रवाई के उसे छोड़ दिया. जब मामला विधायक तक पहुंचा, तब जाकर पुलिस ने दोबारा उसे हिरासत में लिया, लेकिन अब भी कोई पुख्ता कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के गांव में निकला चांदी का खजाना, मंदिर की मिट्टी से मिले पुराने सिक्के

दो व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

लोनी विधायक ने NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यह केवल धोखाधड़ी नहीं, भावनाओं के साथ खिलवाड़ और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है. हालांकि पुलिस अधिकारी पूरे मामले की साक्ष्यों के आधार पर जांच और कार्रवाई की बात कह रहे हैं. शुक्रवार को थाना विजयनगर मे कुछ युवको द्वारा जानकारी दी गई कि चौकी क्षेत्र जल निगम के अन्तर्गत संचालित एक जूस की दुकान पर स्वच्छता के मानको का उल्लंघन करते हुए जूस बेचा जा रहा है. इसका पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया है. साथ ही पूछताछ केल लिए दो व्यक्तियों को हिरासत मे लिया गया है. घटना से जुड़े हुए सभी पक्षो की तथ्यो के आधार पर जांच करके अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है.

Input- Piyush Gaur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}