trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02848890
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला कांड,कर्ज की रंजिश में मासूम की हत्या, शव बोरी में मिला

Crime News: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जहां 10 वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सनसनीखेज तरीके से सुलझा लिया है. गाजियाबाद की लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने इस हृदयविदारक मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Ghaziabad News: गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला कांड,कर्ज की रंजिश में मासूम की हत्या, शव बोरी में मिला
Zee Media Bureau|Updated: Jul 21, 2025, 11:18 AM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सनसनीखेज तरीके से सुलझा लिया है. पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने इस हृदयविदारक मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर मृतक बच्चे का शव दिल्ली के नरेला इलाके के टीकरी गांव की एक जलभराव वाली DDA जमीन से बरामद किया गया है. 

क्या है पूरा मामला?  
10 जुलाई 2025 को रवि नामक व्यक्ति ने अपने बेटे के लापता होने की सूचना थाना लोनी बॉर्डर में दी थी. बच्चे के खेलने के दौरान अचानक गायब हो जाने पर अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में जुटी टीम ने सर्विलांस और स्थानिक सुरागों के आधार पर 19 जुलाई को 3 आरोपियों धर्मेन्द्र उर्फ राजू (59 वर्ष), उसका बेटा रोहित उर्फ कृष्णा (20 वर्ष), और गुड्डू (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र ने बताया कि उस पर भारी कर्ज था और वह ढाई लाख रुपये का लोन लेना चाहता था. मृतक के चाचा नरेश ने लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 15,000 रुपये ले लिए, लेकिन मदद नहीं की. इसी रंजिश के चलते धर्मेन्द्र ने अपने बेटे और गुड्डू के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई.

ये भी पढ़ें- महिला अपराधों पर संसद से पहले हल्ला बोल, अलका लांबा समेत कई कांग्रेस नेती हिरासत में

आरोपियों ने 10 जुलाई की रात 9 बजे बच्चे को अपने ऑटो में बैठाया और दिल्ली के नरेला इलाके में गला दबाकर और ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को सफेद बोरी में भरकर पानी से भरे एक इलाके में फेंक दिया. फिलहाल शव की शिनाख्त मृतक के पिता ने कर ली है और पंचायतनामा की कार्यवाही थाना नरेला, दिल्ली द्वारा की जा रही है. पुलिस ने अब इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103/61(2)/238 बीएनएस के तहत हत्या, साक्ष्य मिटाने और साजिश की धाराएं जोड़ दी हैं. मामले की आगे की जांच जारी है.

Input- Piyush Gaur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}