Ghaziabad News: गाजियाबाद में सावन के पावन महीने में भगवान शिव के आराधकों के लिए एक आस्था से भरा मामला सामने आया है. गाजियाबाद के विक्रम एन्क्लेव की ग्रीन बेल्ट में RWA पेड़ लगाने के लिए खुदाई के दौरान जमीन के भीतर से भगवान हनुमान की एक विशाल और अद्भुत प्रतिमा निकली. मूर्ति की एक झलक मिलते ही कुछ ही समय में पूरा इलाका श्रद्धालुओं से भर गया. मौके पर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, हर कोई दर्शन के लिए दौड़ पड़ा.
लोगों का दावा है कि यह मूर्ति लगभग 50 हजार वर्ष पुरानी है और इसे चमत्कारी रूप में देखा जा रहा है. आसपास के लोगों और आरडब्ल्यूए सदस्यों ने आनन-फानन में मूर्ति के आसपास चौतरा बनवाया और विधिवत पूजा-अर्चना शुरू कर दी. कहीं नारियल फोड़े जा रहे हैं, तो कहीं लोग फूल-माला और प्रसाद चढ़ा रहे हैं.
सावन के आखिरी सोमवार से पहले इस खोज ने पूरे क्षेत्र में आस्था की लहर दौड़ा दी है. कई श्रद्धालु इसे ईश्वरीय संकेत मान रहे हैं और लगातार हनुमान चालीसा व जयकारे गूंज रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी मूर्ति की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं.
वहीं, मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग शुरू कर दी है, लेकिन भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है.
फिलहाल प्रशासन मूर्ति के ऐतिहासिक महत्व की जांच की तैयारी में है, लेकिन श्रद्धालु इसे पहले ही आस्था का केंद्र बना चुके हैं. गाजियाबाद में सावन की शिवभक्ति के बीच हनुमान जी का ये चमत्कारी प्रकट होना चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Tirupati Tour: IRCTC लाया तिरुपति समेत कई मंदिरों के दर्शन का मौका, जानें किराया
Input: Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!