Ghaziabad News: देशभर में सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा पूरे उत्साह के साथ निकाली जा रही है. अलग-अलग राज्यों में शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य पवित्र जगहों से गंगाजल लाकर अपने-अपने शिवालयों में चढ़ा रहे हैं. इस धार्मिक यात्रा के मद्देनज़र प्रशासन ने कई जगहों पर विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें कुछ रास्तों को आम यातायात के लिए बंद किया गया है. हालांकि इन व्यवस्थाओं को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना कौसर हयात ने एक बयान में सवाल उठाया कि क्या देश में दो तरह के कानून लागू किए जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जहां हाईवे और मुख्य सड़कें तक बंद की जा रही हैं, वहीं मुसलमानों को ईद, रमजान या जुम्मे की नमाज के लिए 15 मिनट की भी इजाजत नहीं दी जाती.
रोड बंद होने से हो रही परेशानी
वहीं मौलाना कौसर हयात ने आगे कहा कि कांवड़ यात्रा के चलते कुछ जगहों पर मीट की दुकानें बंद करवा दी गई हैं, जबकि शराब की दुकानें खुली रहने दी जा रही हैं. उनका कहना था कि यदि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना है, तो सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए. स्थानीय स्तर पर कई नागरिकों ने भी यह चिंता जाहिर की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे और मुख्य मार्गों के बंद होने से एम्बुलेंस, स्कूल बसों और आम यातायात को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. कुछ जगहों पर रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंस गई, जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका.
ये भी पढ़ें- Haryana News: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, गर्भवती पत्नी और बेटे समेत तीन की मौत
15 मिनट की नमाज के लिए छूट दी जा रही है
इस मामले को लेकर कुछ राजनीतिक विश्लेषकों और सामाजिक संगठनों ने कहा कि सरकार को सभी धर्मों के त्योहारों और धार्मिक गतिविधियों के लिए समान नीतियां अपनानी चाहिए. अगर कांवड़ यात्रा के लिए विशेष प्रबंध किए जा सकते हैं, तो मुस्लिम समुदाय को भी 15 मिनट की नमाज के लिए छूट दी जा सकती है. फिलहाल, सरकार या प्रशासन की ओर से मौलाना कौसर हयात के इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, सुरक्षा कारणों और सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने की बात को लेकर प्रशासन आम तौर पर सड़कों पर नमाज की अनुमति देने से बचता रहा है.
Input- Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!