Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर और मुरादनगर थाना क्षेत्र के कई गांव इन दिनों एक रहस्यमयी डर के साए में जी रहे हैं. वजह है रात के अंधेरे में उड़ता एक अज्ञात ड्रोन, जो न सिर्फ लोगों की नींद उड़ा रहा है, बल्कि बड़ी साजिश की आशंका को भी जन्म दे रहा है.
लोगों को लग रहा डर
ग्रामीणों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से रात के वक्त आसमान में एक ड्रोन मंडराता नजर आ रहा है. सबसे पहले मोदीनगर के चुड़ियाला गांव में ड्रोन देखा गया, फिर रेवाड़ी और मुरादाबाद गांव में भी इसकी पुष्टि हुई. डरे हुए गांव वालों ने अब खुद ही गांव की सुरक्षा का जिम्मा उठा लिया है. हाथ में लाठी-डंडा लेकर चौकसी कर रहे हैं ग्रामीण और हर रात सावधान प्रहरी बनकर गलियों में गश्त करते नजर आ रहे हैं. मुरादाबाद गांव के कुछ ग्रामीणों ने दावा किया है कि ड्रोन का पीछा करने पर कुछ संदिग्ध कार सवार युवक हाईवे पर दिखे, जिन्हें देखकर ऐसा लगा जैसे वे किसी वारदात की रेकी कर रहे हों. चोरी, डकैती या अपहरण जैसी घटनाओं की आशंका ने लोगों की बेचैनी और बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- नकल रहित CET पर चेयरमैन का दावा, हर सेंटर पर शांति, जल्द आएगा रिजल्ट
अभी किस अपराध की पुष्टी नहीं
दहशत के माहौल को देखते हुए पुलिस ने गांवों में रात की गश्त बढ़ा दी है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक कोई ठोस सबूत या अपराध से जुड़ा लिंक सामने नहीं आया है. अधिकतर मामले अफवाह प्रतीत हो रहे हैं, लेकिन पुलिस हर सूचना पर नजर बनाए हुए है और ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश जारी है.
Input- Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!