trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02866947
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: अपराधियों की खैर नहीं! ट्रांस-हिंडन को मिली 20 नई हाईटेक चीता मोबाइल यूनिट्स, कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी

Ghaziabad News: गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने 20 हाईटेक चीता मोबाइल यूनिट तैनात की हैं. वायरलेस, माइक, हूटर और टॉर्च से लैस ये बाइक टीमें रियल-टाइम नेटवर्किंग के जरिए तुरंत प्रतिक्रिया देंगी अब अपराधियों की खैर नहीं.

Advertisement
Ghaziabad News: अपराधियों की खैर नहीं! ट्रांस-हिंडन को मिली 20 नई हाईटेक चीता मोबाइल यूनिट्स, कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी
Harshit Singh|Updated: Aug 04, 2025, 02:11 PM IST
Share

Ghaziabad News: अब चाहे चैन स्नैचिंग हो या कोई आपराधिक वारदात, ट्रांस-हिंडन क्षेत्र के अपराधियों की नींद हराम होने वाली है. गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को ट्रांस-हिंडन जोन को 20 नई हाईटेक चीता मोबाइल यूनिट्स की सौगात दी. 

चीता मोबाइल से अलर्ट मोड पुलिस 
चीता मोबाइल यूनिटें हूटर बजाकर, माइक से चेतावनी देकर और वायरलेस से आदेश लेकर अब अपराधियों पर कहर बरपाएंगी. अब अपराध करना आसान नहीं होगा, गाजियाबाद पुलिस अपराध को लेकर हमेशा अलर्ट मोड में रहेगी

चीता मोबाइल टीमें कहर बनकर टूटेंगी अपराधियों पर 
इन खास बाइकों को अत्याधुनिक रूप से मॉडिफाई किया गया है. हर बाइक में वायरलेस सिस्टम, फ्लैशलाइट, हूटर और माइक लगाए गए हैं, जिससे किसी भी इमरजेंसी या अपराध की सूचना मिलते ही ये चीता मोबाइल टीमें तुरंत मौके पर पहुंच सकेंगी.

हूटर बजते ही अन्य यूनिट भी अलर्ट 
इन चीता बाइकों की सबसे बड़ी खासियत है इनकी आपसी वायरलेस कनेक्टिविटी, जिससे पूरा नेटवर्क रियल-टाइम में एक-दूसरे से जुड़ा रहेगा. किसी एक बाइक पर हूटर बजते ही बाकी यूनिट्स भी अलर्ट हो जाएंगी और भीड़ को तितर-बितर कर तत्काल कार्रवाई शुरू की जा सकेगी.

ये भी पढें- मुरादनगर में शादी का विवाद सुलझाने के लिए बुलाई पंचायत में भिड़े लोग, बरसे पत्थर

अब अपराधियों के लिए कोई कोना नहीं रहेगा सुरक्षित 
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब अपराधियों के लिए कोई कोना सुरक्षित नहीं रहेगा. आने वाले समय में गाजियाबाद के दूसरे क्षेत्रों में भी चीता मोबाइल की संख्या बढ़ाने की योजना है.

इनपुट- पीयूष गौड़

Read More
{}{}