Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के थाना लोनी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण और हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैंकी उर्फ शिवम (23) पुत्र विनोद निवासी ग्राम गनौली थाना लोनी के रूप में हुई है.
पुलिस ने चार खोखा कारतूस किए बरामद
वहीं आरोपी के पास से 7.56 बोर की एक देसी पिस्टल और चार खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक कल मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चिरौड़ी से खड़खड़ी अंडरपास मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. आरोपी ने भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने आरोपियों को काबू में कर लिया. आरोपियों को पकड़ने के बाद जब निशानदेही के लिए जावली के पास नहर के किनारे ले जाया गया तो उसने अचानक पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें: BJP पार्षद ने खोली दिल्ली सरकार की पोल, पूरी दिल्ली में हो रहा जलभराव- सौरभ भारद्वाज
अंकुर के आरोपी की बहन से थे संबंध
पूछताछ में सैंकी ने कबूल किया कि उसकी बहन से मृतक अंकुर निवासी ग्राम गनौली के प्रेम संबंध थे, जिससे नाराज होकर उसने अपने साथियों सोनू व सौरभ के साथ मिलकर 7 जून को हत्या की योजना बनाई. तीनों ने अंकुर का पीछा किया और उसे नहर किनारे सुनसान जगह पर ले जाकर सैंकी ने पिस्टल से गोली मार दी. शव को कार में रखकर गढ़ी कलंजरी में हिंडन नदी में फेंक दिया और स्कूटी को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है और बाकी अभियुक्तों की तलाश जारी है. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है और आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.
Input: Piyush Gaur