Ghaziabad News: रक्षाबंधन के मौके पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इस बार वाहनों को सुरक्षा से जुड़ा ऐसा तोहफा दिया, जो सीधे जिदगी से ताल्लुक रखता है. जहां आमतौर पर भाई अपनी बहनों को मिठाई, कपड़े या गहने भेंट करते हैं, वहीं पुलिस ने हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया.
शहर के प्रमुख चौराहों, रिवर हाइट्स, हापुड़ चुंगी, मोहननगर, पुराना बस अड्डा और लालकुआं पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद भाई बनकर सामने आए. बहनों से राखी बंधवाई और उपहार स्वरूप उन्हें हेलमेट भेंट किया. इसके साथ ही उन्होंने बहनों से यह वचन लिया कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगी और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी.
हेलमेट पाकर भावुक हुईं महिलाएं
हेलमेट पाकर कई महिलाएं भावुक हो गईं. एक बहन ने कहा भाई का असली वादा हमारी रक्षा करना होता है और आज पुलिस ने वह वादा निभाया है. इस बार मिठाई या गहनों की जगह जो उपहार मिला है, वह हमारी सुरक्षा का सच्चा प्रतीक है.
ट्रैफिक नियमों के पालन की ली शपथ
इस पहल ने मौके पर मौजूद भीड़ को भी प्रभावित किया. लोग न सिर्फ हेलमेट लेने पहुंचे, बल्कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ भी ली. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हेलमेट सिर की चोट से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है. अक्सर लोग छोटी दूरी तय करते समय इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि हादसे समय या दूरी देखकर नहीं होते है.
ये भी पढें- रक्षा बंधन पर दिल्ली-हरियाणा के बाजार हुए गुलजार, बिक रही हजारों की राखी, देखें
सुरक्षा की डोर से बंधा रक्षाबंधन
रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक अवसर को सड़क सुरक्षा से जोड़कर गाजियाबाद पुलिस ने एक मिसाल कायम की है. इस अनूठी पहल ने बहनों को सुरक्षा का तोहफा दिया और समाज को एक अहम संदेश दिया कि सुरक्षा का बंधन हमेशा मजबूती से बांधे रखना चाहिए.
इनपुट- पीयूष गौड़