Modinagar News: गाजियाबाद के मोदीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक पर दबंगों ने देर रात जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना मोदीनगर थाना क्षेत्र के तिबड़ा रोड स्थित कृष्णा कुंज कॉलोनी की है. पीड़ित युवक प्रदीप देर रात अपनी गाड़ी से घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी दबंगों ने उस पर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित प्रदीप का कहना है कि जब तक कुछ समझ आता, उससे पहले ही वह सड़क पर गिर पड़ा और हमलावरों ने उस पर बेरहमी से वार करने शुरू कर दिए. उसकी मां ने रोते हुए बताया कि प्रदीप को न केवल सड़क पर पीटा गया, बल्कि हमलावर घर में घुस आए और वहां भी मारपीट की. इतने पर भी उनका दिल नहीं भरा तो प्रदीप की मां की सोने की चेन भी लूट ली गई. परिवार का कहना है कि आरोपियों से पहले से रंजिश चल रही थी और इसी पुरानी दुश्मनी के चलते इस हमले को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया. हमलावरों में अमित और उसके परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं, जिनके नाम पीड़ित परिवार ने साफ तौर पर बताए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से प्रदीप को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया और तुरंत अस्पताल भिजवाया. प्रदीप को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हमलावर फिलहाल फरार हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इनपुट- पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- करनाल में खेत में धमाका, दो युवक पकड़े गए, STF ने किया ग्रेनेड डिफ्यूज