trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02873946
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में बारिश से कहीं धंसा बेसमेंट तो कहीं गिरी दीवार, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Ghaziabad Accident News: गाजियाबाद में शनिवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने दो गंभीर हादसों को जन्म दिया है. एक सोसाइटी में बेसमेंट धंस गया तो एक सोसाइटी में दीवार गिर गई, जिसमें कई गाड़ियों को नुकसान हुआ. 

Advertisement
Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में बारिश से कहीं धंसा बेसमेंट तो कहीं गिरी दीवार, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
Zee Media Bureau|Updated: Aug 09, 2025, 05:50 PM IST
Share

Ghaziabad Accident News: गाजियाबाद में शनिवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने दो गंभीर हादसों को जन्म दिया है. जहां पहली घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक की सेवियर ग्रीन सोसाइटी में हुई, जहां सोसाइटी की दीवार गिरने से आधा दर्जन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. तो वहीं दूसरी घटना इंदिरापुरम के निहो स्कॉटिश सोसाइटी में हुई, जहां बेसमेंट धंसने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया. गनीमत यह रही कि इन घटनाओं में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. 

सेवियर ग्रीन सोसाइटी का बेसमेंट धंसा और गिरा लेंटर
सेवियर ग्रीन सोसाइटी में पिछले 15 दिनों से सीवर लाइन में लीकेज की शिकायत की जा रही थी, लेकिन मेंटेनेंस टीम ने इस पर कार्रवाई नहीं की. ऐसे में शनिवार को तेज बारिश और सीवर लाइन के फटने से बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे जमीन धंस गई. इससे पहली मंजिल का लेंटर गिर गया. हादसे के समय किसी के वहां मौजूद न होने से एक बड़ा नुकसान होते-होते टल गया. सोसाइटी में रहने वाले ने आरडब्लूए और बिल्डर से मरम्मत का काम जल्द शुरू करने की मांग की है.

इंदिरापुरम में एक दीवार गिरने से गाड़ियों को नुकसान
वहीं इंदिरापुरम के निहो स्कॉटिश सोसाइटी में भी मूसलाधार बारिश के चलते 12 फीट ऊंची दीवार गिर गई. इस 14 मंजिला और 20 साल पुरानी सोसाइटी में करीब 1,200 परिवार रहते हैं. यहां दीवार गिरने से 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. लोगों का कहना है कि हादसे के समय दीवार के पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: Delhi: भारी बारिश से जैतपुर में गिरी घर की दीवार, 2 बच्चियों समेत 7 की मौत

इन दोनों घटनाओं ने गाजियाबाद में बिल्डिंग सुरक्षा, समय पर रखरखाव और बारिश के दौरान सतर्कता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है. इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}