trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02875768
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad E-Bus Service: साहिबाबाद डिपो में 38 ई-बसें तैयार, लेकिन चार्जिंग स्टेशन न होने से खड़ी धूल फांक रहीं

E-Bus Service: परिवहन निगम को 38 नई ई-बसें मिली हैं, जिनके संचालन को लेकर समिति बैठक कर कोई भी निर्णय लेगी. बता दें कि इस समय ये बसें  साहिबाबाद डिपो की वर्कशाप में धूल फांक रही हैं, क्योंकि संचालन चार्जिंग स्टेशन नहीं बना है.

Advertisement
Ghaziabad E-Bus Service: साहिबाबाद डिपो में 38 ई-बसें तैयार, लेकिन चार्जिंग स्टेशन न होने से खड़ी धूल फांक रहीं
Akanchha Singh|Updated: Aug 11, 2025, 11:14 AM IST
Share

Ghaziabad News: परिवहन निगम को 38 नई ई-बसें मिल गई हैं. इसके संचालन को लेकर समिति बैठक कर निर्णय लेगी. इस बैठक में तय होगी कि बसों के संचालन के लिए क्या वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए. इस ससमिति में क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी,  सेवा प्रबंधक बिजय चौधरी और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार मौजूद रहेंगे. वर्तमान समय में सभी बसें अभाव होने के कारण साहिबाबाद डिपो की वर्कशाप में धूल फांक रही हैं. बसों का संचालन चार्जिंग स्टेशन नहीं बनाने के कारण नहीं हो पा रहा है. चार्जिंग स्टेशन न बनने के कारण साहिबाबाद डिपो में विद्युत कनेक्शन का काम पूरा न होना है. 

इस काम को पूरा होने में लगभग एक माह से ज्यादा का समय लग जाएगा. दिसंबर 2023 में यूपीएसआरटीसी ने गाजियाबाद से दूसरे शहरों के लिए 38 ई-बस संचालित करने की योजना बना ली थी. साहिबाबाद में बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाता था. अधिकारियों की समिति बसों के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने की योजना बनाएगी. इसे बसें खड़ी न रहें.  वहीं अधिकारियों का कहना है कि किसी निजी चार्जिंग स्टेशन सेई बसों का चार्ज करने की भी व्यवस्था की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें- डे-केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ हैवानियत, थप्पड़ मारने और दांत काटने का आरोप

साहिबाबाद डिपो में प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशन को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 1740 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया जाना है. इसके लिए परिवहन निगम ने विद्युत विभाग को 50.67 लाख रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया है. डिपो के पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में जाने के बाद चार्जिंग स्टेशन के स्थान में बदलाव करना पड़ा, जिससे परियोजना की लागत में वृद्धि हुई है. अब परिवहन निगम को अतिरिक्त 22.78 लाख रुपये की आवश्यकता है, जिसकी मांग मुख्यालय से की गई है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}