trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02865719
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Ghaziabad News: गाजियाबाद के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में गिरीं सीढ़ियां, लोग घरों में कैद

Green View Apartments: वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट  में सुबह 4:30 बजे एक टावर की सीढ़ियां अचानक भरभराकर कर गिर गईं. गनीमत रही कि कोई भी हादसे का सिकार नहीं हुआ.

Advertisement
Ghaziabad News: गाजियाबाद के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में गिरीं सीढ़ियां, लोग घरों में कैद
Zee Media Bureau|Updated: Aug 03, 2025, 02:13 PM IST
Share

Ghaziabad News: वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में शनिवार सुबह अफरातफरी मच गई जब एक टावर की सीढ़ियां अचानक भरभराकर कर गिर गईं. गनीमत रही कि हादसे के वक्त सुबह लगभग 4:30 बजे कोई व्यक्ति सीढ़ियों का उपयोग नहीं कर रहा था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

फ्लैटों में फंसे लोग
घटना के बाद अपार्टमेंट के दो टावरों में रहने वाले निवासी अपने-अपने फ्लैट में फंसे रह गए. सीढ़ियां पूरी तरह से ध्वस्त हो गई, जिसके कारण लोग सुबह से नीचे नहीं उतर पाए हैं. कई बुजुर्गों और बच्चों को भी इसी स्थिति का सामना करना पड़ा.

नियमों को ताक पर रखकर हुआ निर्माण?
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि आवास विकास परिषद द्वारा निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते यह स्थिति हुई. समिति ने बताया कि उन्होंने पहले भी निर्माण की गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.हैरानी की बात यह है कि घटना की जानकारी देने के बावजूद आवास विकास विभाग अधिकारी की ओर से अब तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- जलभराव से बेहाल अंबेडकर बस्ती, विकास कार्य बना लोगों की मुसीबत

अभी तक लोग फंसे हुए हैं. 
बता दें कि अभी भी उसमें लोग फंसे हुए हैं. 8 घंटे की हो जाने के बाद भी अभी तक लोगों को रेस्क्यू नहीं किया गया है. लोग ऊपर की तरफ फंसे हुए हैं. इस पूरी सोसायटी के ही सीढ़ियो की यही हालात है. यहां पर ये हादसा खराब बिल्डअप के कारण हुआ है. फसे हुए लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी उन्हें रेस्क्यू करने के लिए नहीं आया है. अभी भी 2 लोग फंसे हुए हैं.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}