Ghaziabad Hindon Airport: रविवार दोपहर को हिंडन हवाई अड्डे से इंडिगो की 8 नई उड़ानों का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने एक यात्री को टिकट देकर इस कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आज हिंडन हवाई अड्डे की उड़ान में नया पंख खुला है, जो गाजियाबाद, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है.
इंडिगो ने आज रविवार से आठ शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू की. इंडिगो की ये नई उड़ानें अहमदाबाद और इंदौर को पहली बार कनेक्ट कर रही हैं. यह सफलता हवाई अड्डा प्रबंधन, एएआई और केंद्र एवं प्रदेश सरकार के सहयोग का परिणाम है. मंत्री ने कहा कि हिंडन को हर शहर से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले चार महीनों में जो शुरुआत हुई थी, उसे इंडिगो नए मुकाम पर लेकर जा रहा है. सिविल एविएशन को बढ़ावा देने का परिणाम है कि अब यात्रियों की संख्या भी दोगुना हो गई है. टियर दो और टियर तीन शहरों में इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हिंडन हवाई अड्डा एक महत्वपूर्ण उदाहरण बनेगा.
अब तक हिंडन हवाई अड्डे को बैकअप के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब यह बैकबोन बन गया है. यह गाजियाबाद का ग्रोथ इंजन बन रहा है और इसकी पहचान बढ़ रही है. मंत्री ने कहा कि कुछ और सुविधाओं की आवश्यकता है और इसके लिए नौ एकड़ जमीन मांगी गई है.
ये भी पढ़ें: रेल यात्री हो जाएं सावधान, इंटरलॉकिंग कार्य से हरियाणा की 40 ट्रेनें रद्द
दिल्ली और हिंडन के बीच का अंतर यात्रियों की एंग्जायटी को कम कर रहा है. हवाई अड्डे का प्रवेश-निकास एक साथ दिख रहा है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल रही है. उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के कारण सिविल एविएशन का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है.
मंत्री ने कहा कि हिंडन में पोटेंशियल है और यहां से लंडन की उड़ान भी मिलेगी. जल्द ही प्रयागराज, अयोध्या और लखनऊ के लिए भी नई उड़ानों की शुरुआत की जाएगी. यह सब मिलकर हिंडन हवाई अड्डे को एक महत्वपूर्ण हब बनाने की दिशा में काम कर रहा है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!