Ghaziabad News: गाजियाबाद के मंडोला विहार आवासीय योजना के अंदर लंबे समय से प्रतीक्षित सेल्फ-फाइनेंस्ड मकानों की योजना अब वास्तविकता की ओर बढ़ रही है. आवास एवं विकास परिषद जल्द ही इस योजना को जमीन पर उतारने जा रही है. इसमें 23 लाख रुपये से लेकर 60 लाख रुपये तक की कीमत के मकान शामिल होंगे. खास बात यह है कि इन मकानों में जमीन भी शामिल होगी.
इतने मकानों की योजना तैयार
परिषद ने मंडोला विहार के सेक्टर-6 में कुल 226 मकानों की योजना बनाई है. यह योजना 1 साल पहले तैयार की गई थी, लेकिन विभागीय बाधाओं के कारण इसमें देरी हो गई. अब सभी औपचारिकताएं पूरी कर बुकलेट मुख्यालय को भेज दी गई है और मंजूरी मिलते ही पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. योजना के कार्यान्वयन के लिए आधारभूत ढांचे पर भी ध्यान दिया जा रहा है. अंदरूनी सड़कों के निर्माण पर करीब 2.3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक, सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा और इसे नौ माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. सड़क के साथ अन्य सुविधाएं जैसे जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और पेयजल व्यवस्था भी विकसित की जाएंगी.
सड़क भी होगी गड्ढामुक्त
इस योजना के साथ-साथ मंडोला विहार की 30 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क की मरम्मत का कार्य भी शुरू किया जाएगा. गड्ढामुक्त अभियान के तहत 10 लाख रुपये की लागत से यह सड़क ठीक की जाएगी, ताकि आने-जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिल सके. सेक्टर-6 के साथ ही सेक्टर-1 के A और B ब्लॉक में पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इस काम की मंजूरी लागत 34 लाख रुपये तय की गई है. ये काम पहले से शुरू किया जा रहा है, ताकि भविष्य में बसावट के दौरान लोगों को जलापूर्ति से संबंधित परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- प्राचीन शिवलिंग पर आधी रात से ही भक्तों की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भवन निर्माण को लेकर परिषद की तैयारी
रजिस्ट्रेशमन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मकानों के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा और चुने गए लोगों के नाम तय किए जाएंगे. इसके बाद घरों का निर्माण कार्य शुरू होगा. परिषद ने मकानों के निर्माण के लिए 5 वर्ष की समय-सीमा तय की है. अधिशासी अभियंता नीरज राजपूत ने बताया कि मंडोला विहार के सेक्टर-6 में अंदरूनी सड़कों का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा. इसकी कुल लागत लगभग सवा दो करोड़ रुपये है और कार्य को 9 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!