trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02822723
Home >>दिल्ली/एनसीआर गाजियाबाद

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-मेरठ रूट पर मांस और शराब की दुकानें होगी बंद

Kawad Yatra 2025: गाजियाबाद नगर निगम कांवड़ यात्रा पर सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में जुटा हुआ है. दिल्ली मेरठ रोड पर मीट की दुकानों के साथ शराब की दुकानों को भी बंद किए जाने काम किया जा रहा है. 

Advertisement
Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-मेरठ रूट पर मांस और शराब की दुकानें होगी बंद
Zee Media Bureau|Updated: Jul 01, 2025, 05:17 PM IST
Share

Kawad Yatra 2025: 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है और इस दिन से ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो जाएगी. कांवड़ यात्रा को लेकर जहां योगी सरकार ने सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं. वही जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. दिल्ली-मेरठ रोड से काफी संख्या में कांवड़ यात्री गुजरते हैं. ऐसे में इस कांवड़ मार्ग पर शराब और नॉनवेज की दुकानें हैं.

जहां नॉनवेज परोसा जाता है. ऐसे में इन दुकानों को भी कांवड़ यात्रा के दौरान बंद कराया जाता है. नॉनवेज ढाबे के संचालक ने बताया कांवड़ यात्रा के दौरान वह अपनी दुकान बंद रखते हैं. सावन के दिनों में दुकान नहीं खोली जाती है. वहीं यहां शराब की दुकान बंद नहीं होती. 

दिल्ली मेरठ रोड पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों के संचालन ठेकों पर पर्दा डालकर शराब की बिक्री की जाती है. ऐसे में मांग की जा रही है कि इन दुकानों को भी कांवड़ यात्रा के दौरान बंद किया जाए. 

बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम कांवड़ यात्रा पर सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में जुटा हुआ है. साफ सफाई, पानी और टॉयलेट की व्यवस्था नगर निगम कर रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है, जिसको लेकर दूधेश्वरनाथ मंदिर पर विशेष इंतजाम किए जा रहे है.  

ये भी पढ़ें: Train Ticket Fare Hike: रेलवे ने बढ़ाया किराया, जानें AC और Non-AC ट्रेन टिकट चार्ज

इसके अलावा बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर के चारों ओर बैरिकेडिंग और पॉलिथीन लपेटने का काम पहले किया जा चुका है. वहीं सड़कों को भी गड्ढा मुक्त किया जा चुका है. इसके साथ ही आसपास लगने वाले शहरों में कूड़े पानी और साफ सफाई की व्यवस्था निगम द्वारा की जाती है. 

Input: Piyush Gaur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}