Saurabh Murder Case: गाजियाबाद के लोगों को झकझोर देने वाले सिपाही सौरभ हत्याकांड में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में पुलिस और एक फरार बदमाश साजिद के बीच मुठभेड़ हो गई.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को खबर मिली थी कि सौरभ हत्याकांड में वांछित आरोपी साजिद डासना से काजीपुरा की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना वेव सिटी और मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम ने डासना-काजीपुरा मार्ग पर चेकिंग शुरू की. थोड़ी ही देर में एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा. रास्ता खराब होने की वजह से बाइक फिसल गई और साजिद नीचे गिर पड़ा. खुद को घिरा देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें साजिद के पैर में गोली लग गई. घायल साजिद को मौके पर ही गिरफ्तार कर डासना के सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.
जानकारी के अनुसार साजिद उम्र 28 साल गांव नाहल का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस और एक लाल रंग की जिक्सर बाइक बरामद की है. इस हत्याकांड में अब तक कुल तीन मुठभेड़ हो चुकी हैं और चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने अब तक इस केस में 39 लोगों को जेल भेजा है. पुलिस का कहना है कि हर उस आरोपी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा जिसने सिपाही सौरभ की हत्या में कोई भूमिका निभाई है. एसीपी वेव सिटी प्रिया श्री पाल ने बताया कि पुलिस पूरी मजबूती के साथ इस केस में काम कर रही है. अपराधियों को कानून के हवाले करने तक यह मुहिम रुकेगी नहीं. सिपाही सौरभ की शहादत को गाजियाबाद पुलिस भूल नहीं रही है. हर आरोपी की गिरफ्तारी सौरभ को न्याय दिलाने की एक और सीढ़ी है. पुलिस का संकल्प है – न्याय होगा, चाहे जितनी भी देर लगे.
इनपुट- पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- हरियाणा में इस दिन गर्मी के थर्ड डिग्री टॉर्चर का होगा अंत, जमकर बरसेंगे बादल