Ghaziabad: गाजियाबाद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब थाना कविनगर पुलिस और स्वाट टीम ने एक खतरनाक लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. यह मुठभेड़ एक बेहद नाटकीय मोड़ पर पहुंच गई जब घायल बदमाश ने पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनकर टीम पर ही गोली चला दी.
जानकारी के अनुसार घटना कविनगर थाना क्षेत्र के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास की है. पुलिस देर रात वांछित अपराधियों की तलाश में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा गया. उनमें से दो पहले से ही घायल अवस्था में थे, जिन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर भेजा गया. तीसरे आरोपी को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, तभी रास्ते में अचानक सरकारी गाड़ी बंद हो गई. इसी दौरान आरोपी ने पुलिस की एक बड़ी लापरवाही का फायदा उठाया. आरोपी ने मुख्य आरक्षी की 9 एमएम की सरकारी पिस्टल छीन ली और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली गाड़ी की खिड़की पर लगी और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. लेकिन इस हमले ने पुलिस को तुरंत प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी. घायल आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गिरफ्तार बदमाश की पहचान मनीष पुत्र देवेंद्र सिंह, निवासी कृष्ण विहार कॉलोनी, लालकुआं, थाना वेव सिटी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से छीनी गई पिस्टल, एक खोखा कारतूस और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मनीष पर पहले से एक मुकदमा दर्ज है और उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.
इनपुट- पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- Ghaziabad Crime: गाजियाबाद पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार