Tronica City: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में पुलिस और गोकशों के बीच मंगलवार रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ हुई. योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों पर कसते शिकंजे में गाजियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुठभेड़ के बाद तीन शातिर गोकश गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें से दो बदमाशों को गोली लगी है और वे घायल हालत में पुलिस की हिरासत में हैं.
घटना ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पुस्ता चौकी इलाके की है, जहां त्योहारों के मद्देनजर पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. रात करीब 10 बजे के आसपास एक बिना नंबर प्लेट की काली मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में आती दिखाई दी. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तीनों युवक भागने लगे और अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश शहजाद उर्फ इंतजार उर्फ भूषण और याहिया खान उर्फ फतेह के पैरों में गोली लग गई. जबकि तीसरे आरोपी जुल्फिकार को सुरक्षित पकड़ लिया गया.
पुलिस ने मौके से दो देसी तमंचे, कारतूस, एक बैग जिसमें छुरी, गड़ासा, बेहोशी का इंजेक्शन, सीरिंज और रस्सी के टुकड़े बरामद किए हैं. इसके अलावा मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने कुछ दिन पहले मंडौला क्षेत्र में गोकशी की थी. जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी शहजाद के खिलाफ मेरठ और गाजियाबाद में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और गोकशी के कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं. बाकी दोनों आरोपियों के खिलाफ भी पूर्व में गोकशी के मामले दर्ज हैं. एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी सख्ती से विधिक कार्रवाई कर रही है और बाकी नेटवर्क की भी जांच जारी है.
इनपुट- पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- दिल्ली-NCR में समय से पहले आएगा मानसून? इस बार होगी रिकॉर्ड तोड़ बारिश