Ghaziabad News: देर रात कांवड़ यात्रा के बीच गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया. शनिवार देर रात दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक सवार कांवड़ियों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में 2 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
दो कांवड़ियों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस की रफ्तार काफी तेज थी. यह एंबुलेंस एक निजी अस्पताल की बताई जा रही है. रात लगभग 12 बजे हरिद्वार की ओर जल लेने जा रहे युवक जैसे ही कादराबाद के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एंबुलेंस ने उनकी स्कूटी और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कई युवक उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- अब दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 30 मिनट में, एलिवेटेड कॉरिडोर से जाम होगा गायब
अभी नहीं हो पोई है पहचान
मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है. पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस हादसे की पूरी जांच में जुटी है. सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान यह हादसा सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर रहा है. बता दें कि गाजियाबाद में कावड़ यात्रा के लिए किए गए रूट डायवर्जन का असर शनिवार रात देखने को मिला. डायवर्जन के कारण कई रास्तों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा.
Input- Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!