trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02706216
Home >>Delhi-NCR-Haryana

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को सेहत और हरियाली का तोहफा, 60 पार्कों में लगेंगे ओपन जिम और झूले

GNA plot scheme 2025: अथॉरिटी की इस योजना पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसका टेंडर एक महीने के अंदर जारी किया जाएगा. पार्कों में ऐसे फिटनेस उपकरण लगाए जाएंगे जिनका इस्तेमाल बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी कर सकें. बच्चों के खेलने के लिए झूले और खेल के सामान भी लगाए जाएंगे.  

Advertisement
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को सेहत और हरियाली का तोहफा, 60 पार्कों में लगेंगे ओपन जिम और झूले
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को सेहत और हरियाली का तोहफा, 60 पार्कों में लगेंगे ओपन जिम और झूले
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Apr 05, 2025, 06:21 AM IST
Share

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के करीब दो लाख लोगों को अब अपनी सेहत सुधारने के लिए महंगे जिम का रुख नहीं करना पड़ेगा. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने क्षेत्र के 60 से अधिक पार्कों में ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले और बैठने के लिए बेंच लगाने की बड़ी योजना तैयार की है. इस पहल का उद्देश्य लोगों को उनके घर के पास ही मुफ्त में फिटनेस और मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

अथॉरिटी के अधिकारी नथौली सिंह ने जानकारी दी कि ग्रेटर नोएडा ईस्ट में पहले ही कई पार्कों में ओपन जिम और झूले लगाए जा चुके हैं और अब उसी तर्ज पर वेस्ट के सेक्टर-2, 3, 10, 12, 16, इकोटेक-12, टेकजोन-4, नॉलेज पार्क-5 आदि में यह सुविधा शुरू की जा रही है. करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना के लिए एक महीने के भीतर टेंडर जारी कर दिया जाएगा. इन ओपन जिम्स में युवाओं और बुजुर्गों दोनों के लिए फिटनेस उपकरण लगाए जाएंगे, ताकि हर आयु वर्ग के लोग इसका लाभ ले सकें. वहीं, झूलों और बच्चों के खेल के उपकरणों से पार्कों को और भी जीवंत और आकर्षक बनाया जाएगा. बैठने के लिए सुंदर और आरामदायक बेंच भी पार्कों की शोभा बढ़ाएंगी.

अधिकारी ने बताया कि पार्कों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है और खराब हो चुके पुराने उपकरणों की मरम्मत की जा रही है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जिन 60 पार्कों को पहले चरण में चुना गया है, वहां यह काम प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा. इसके बाद अन्य पार्कों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा. इतना ही नहीं ग्रेटर नोएडा को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए अथॉरिटी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है. इस राशि से न केवल पार्कों और हरित क्षेत्रों का रखरखाव होगा, बल्कि 20 से अधिक थीम पार्कों का कायाकल्प, साइंस पार्क, आयुर्वेद पार्क और बच्चों के लिए विशेष चिल्ड्रेन पार्क भी विकसित किए जाएंगे. यह पूरी योजना न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि शहर को अधिक स्वच्छ, सुंदर और रहने लायक भी बनाएगी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए यह एक बड़ा सकारात्मक कदम है, जो उन्हें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाएगा.

ये भी पढ़ें-  मधुबन बापूधाम की राह में रुकावट बना ओवरब्रिज, कब मिलेगा समाधान?

Read More
{}{}