trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02011432
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Gold and Silver Price: सोने-चांदी की चमक बरकरार, जानें आज के ताजा भाव

Gold and Silver Price Today: आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव बढ़कर 57,650 रुपये हो गया है, वहीं 24 कैरेट सोना 62,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. 

Advertisement
Gold and Silver Price: सोने-चांदी की चमक बरकरार, जानें आज के ताजा भाव
Divya Agnihotri|Updated: Dec 15, 2023, 07:23 AM IST
Share

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम (Sone Chandi ka Bhav) में लगातार तेजी जारी है. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 57,650 रुपये हैं, जो गुरुवार को  56,650 रुपये था. 22 कैरेट सोने के दाम में 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोना 61,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 62,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. चांदी के दाम की बात करें तो 1 किलो चांदी के रेट आज 77,500 रुपये हैं. 

देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने के दाम
दिल्ली- 63,040 रुपये
चेन्नई- 63,490 रुपये
मुंबई- 62,890 रुपये
कोलकाता- 62,890 रुपये
लखनऊ- 63,040 रुपये
चंडीगढ़- 63,040 रुपये
नोएडा- 63,040 रुपये

देश के प्रमुख शहरों में चांदी के दाम
दिल्ली- 77,500 रुपये प्रति किलो
चेन्नई- 79,500 रुपये प्रति किलो
मुंबई- 77,500 रुपये प्रति किलो
कोलकाता- 77,500 रुपये प्रति किलो
लखनऊ- 77,500 रुपये प्रति किलो
चंडीगढ़- 77,500 रुपये प्रति किलो
नोएडा- 77,500 रुपये प्रति किलो

सोने की शुद्धता को ऐसे कर सकते हैं चेक
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता के लिए हॉल मार्क दिया गया है, जिससे आप सोने की शुद्धता को पता कर सकते हैं. 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

शुद्धता के आधार पर तय होता है कैरेट
सोने की शुद्धता के आधार पर उसे कैरेट में मापा जाता है. 24 कैरेट सबसे शुद्ध सोना होता है, लेकिन मिलावट न होने की वजह से वो कमजोर होता है और आभूषण बनाने के काम में नहीं आता. जेवर बनाने के लिए सबसे ज्यादा 22 कैरेट सोने की उपयोग किया जाता है, जो 91% शुद्ध होता है. 18 कैरेट सोने में महज 75 % सोना ही होता है, इसमें 25 % अन्य धातुएं मिक्स होती हैं,जो इसे टिकाऊ बनाती हैं. 

मिस्ड कॉल से जानें सोने-चांदी का भाव
अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के खुदरा रेट जानना चाहते हैं, तो आप  8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.थोड़ी ही देर में सोने के ताजा दाम का मैसेज आपके फोन में आ जाएगा. यह नंबर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) का है, जिसके द्वारा जारी किए गए रेट ही सारे देश में मान्य होते हैं. इसके साथ ही आप www.ibja.co याibjarates.com पर भी दाम के अपडेट्स देख सकते हैं.

Read More
{}{}