trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02659582
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Rohtak News: गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर ने 25 पैकेट सोने के साथ की करोड़ों की ठगी

Haryana News: गोल्ड लोन कंपनी के एरिया मैनेजर राजीव ने 13 दिसंबर 2024 को पुलिस में दर्ज कराए गए एक मामले में आरोपी मैनेजर कुलदीप और उसके 2 साथी प्रवीण और साहिल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर लिया है .

Advertisement
Rohtak News: गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर ने 25 पैकेट सोने के साथ की करोड़ों की ठगी
Zee Media Bureau|Updated: Feb 25, 2025, 07:28 AM IST
Share

Haryana News: 13 दिसंबर 2024 को गोल्ड लोन कंपनी के एरिया मैनेजर राजीव द्वारा पुलिस में दर्ज कराए गए एक मामले में, आरोपी मैनेजर कुलदीप और उसके 2 साथी प्रवीण और साहिल को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों पर 25 पैकेट सोने की चोरी का आरोप है. पुलिस ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर लिया है और पूछताछ जारी है.

क्या है पूरा मामला?
मामला 15 दिसंबर 2024 का है जब गोल्ड लोन कंपनी कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मैनेजर राजीव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में कुलदीप, जो कि कंपनी में ब्रांच मैनेजर के रूप में काम कर रहा था ने 13 दिसंबर को सोने के 25 पैकेट लेकर फरार हो गया. पुलिस की जांच के मुताबिक, आरोपी ने अपने सहकर्मियों की मदद से सोने को लूटने की योजना बनाई थी.

पुलिस के अनुसार, कुलदीप ने 11 दिसंबर 2024 को 14 पैकेट सोने को दूसरी ब्रांच में नीलामी के लिए लेकर गया था. 12 दिसंबर 2024 को कुलदीप ने 11 पैकेट और सोने को दूसरी ब्रांच में जमा करने का दावा किया, लेकिन अगले दिन जब ब्रांच में ऑडिट की प्रक्रिया चल रही थी, तो वह कुछ समय बाद वहां से बाहर चला गया. इसके बाद कुलदीप और उसके साथियों ने सोने के 25 पैकेट में से करीब 1 किलो 810 ग्राम सोना चुराया और फरार हो गए.

ये भी पढ़े- दिल्लीवासियों को मिली संपत्ति कर में बड़ी राहत, 100% तक माफ होंगे टैक्स

पुलिस कर रही जांच 
पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप, प्रवीण और साहिल शामिल हैं. जांच में सामने आया कि कुलदीप ने अपने भाइयों के साथ मिलकर गोल्ड को दादरी और भिवानी में स्थित फाइनेंस कंपनियों और बैंकों में गिरवी रखकर लोन लिया था. इस मामले में कुलदीप ने अपने नाम पर दादरी में साढ़े 14 लाख रुपए, प्रवीण ने भिवानी और दादरी में 17 लाख 70 हजार रुपए और साहिल ने 21 लाख रुपए गोल्ड को गिरवी रखकर प्राप्त किए. आरोपियों ने लोन के पैसों से एक नई गाड़ी भी खरीदी थी और फिर राजस्थान फरार हो गए थे.

Input- RAJ TAKIYA

Read More
{}{}