trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02466967
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Gold And Silver Rate: सोने चांदी की रेटों में गिरावट, जानें दिल्ली-एनसीआर में क्या है दाम

Gold Rate: RBI ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया. वहीं इसके बाद सोने के रेट कम हुए. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को सोने का रेट 75,009 रुपये पर बना हुआ है. 

Advertisement
Gold And Silver Rate: सोने चांदी की रेटों में गिरावट, जानें दिल्ली-एनसीआर में क्या है दाम
Deepak Yadav|Updated: Oct 10, 2024, 11:21 AM IST
Share

Gold Rate Today: RBI ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया. वहीं इसके बाद सोने के रेट कम हुए. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को सोने का रेट 75,009 रुपये पर बना हुआ है. वहीं चांदी का रेट 88661 रुपये किलो पर बना हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में सोने का भाव 22 कैरेट कैरेट सोना 71140 रुपये, 24 कैरेट कैरेट सोना 77590 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 58210 रुपये है.

जानें सोने का हॉलमार्क कैसे करे चेक 
सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है. मसलन 18 पर 750, 21 कैरेट पर 875,  22 कैरेट पर 916, 23 कैरेट सोने पर 958 और 24 कैरेट पर 999 लिखा होता है. इस अंक से शुद्धता में कोई शक नहीं रहता. कैरेट गोल्ड का मतलब होता है कि 1/24 परसेंट गोल्ड, यदि आपके पास आभूषण 22 कैरेट का हैं तो उसे आप 22 को 24 से भाग देकर उसको 100 गुणा करें.

ये भी पढ़ें: रतन टाटा को 4 बार हुआ प्यार, लेकिन 1962 के भारत और चीन युद्ध के कारण नहीं हुई शादी

क्या होता है हॉलमार्क
जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है. यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है. लेकिन अक्सर इसमें मिलावट करके इस 89 या 90 फीसदी तक शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है. इसलिए अगर आप जब भी जेवर खरीदें तो आप एक बार उसका हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर लें. अगर गोल्ड का हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी ही शुद्ध है. वहीं अगर हॉलमार्क 680 है तो यह सोना 68.0 फीसदी शुद्ध है. अगर सोना 785 हॉलमार्क है तो सोना 78.5 फीसदी खरा है.  हॉलमार्क 916 है तो सोना 91.6 फीसदी खरा है. अगर हॉलमार्क 990 है तो सोना 99.0 फीसदी खरा होता है. अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा होता है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}