Haryana News: यूरोपीय देशों में स्वास्थ्य सेवा को धारदार बनाने के लिए नर्सों की मांग बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए हरियाणा सरकार नर्सों को यूरोपीय देशों में भेजने की तैयारी कर रही है. जो नर्सें यूरोपीय देशों में जाकर नौकरी करना चाहती हैं, उन्हें वहां भेजने में सरकार मदद करेगी. हरियाणा सरकार इन नर्सों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से वहां भेजने का काम करेगी. इससे पहले भी हरियाणा के सैकड़ों युवाओं को सरकार काम के लिए इजराइल भेज चुकी है.
2000 नर्सों को भेजने की तैयारी
हरियाणा सरकार की कोशिश है कि जो युवा विदेश में जाकर काम करना चाहते हैं उन्हें सही तरीके से विदेश भेजा जाए ताकि इसके नाम पर कोई उन्हें ठगी का शिकार न बना सके. जानकारी के अनुसार सरकार करीब 2000 नर्सों को यूरोपीय देशों में भेज सकती है. इसके अलावा सरकार ने अरब देशों के लिए हैवी वाहन ड्राइवरों के लिए आवेदन भी मांग रखे हैं.
जर्मनी, नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड जाने का मौका
यूरोपीय देशों में नर्सों की सबसे ज्यादा डिमांड जर्मनी, नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड जैसी जगहों पर है. वहां नर्सों को अच्छा वेतन मिलने की ज्यादा संभावना है. विशेष रूप से उन नर्सों के लिए रोजगार में लगातार प्रगति करने की संभावना ज्यादा है, जो अंग्रेजी या अन्य यूरोपीय भाषा बोलने में कुशल हैं. राज्य सरकार अपने यहां लगातार नर्सिंग कोर्स को बढ़ावा दे रही है. पिछले साल फरवरी में 1,365 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
समाज के सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित उम्मीदवारों के उत्थान के लिए सरकार ने 13 अक्टूबर, 2021 को कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड की शुरुआत की थी. यह युवाओं को काम उपलब्ध कराने की एजेंसी के रूप में काम करेगा. नौकरी के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप hkrn.gov@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं. अगर आवेदन करना है तो hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकता है.