Gurugram News: NCR वालों के लिए एक खुशखबरी है. यहां जल्द ही ESIC डिस्पेंसरी खुलने जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि दिल्ली से सटे हरियाणा और गुरुग्राम के श्रमिकों को अच्छ इलाज मिल सके. उन्हें कहीं दूर न भटकना पड़े. HSIIDC (एचएसआईआईडीसी) की तरफ से जिलें में 3 विभिन्न जगहों पर ESIC डिस्पेंसरी के लिए सस्ती दर पर जमीन दी जाएगी. इन जगहों में सोहना, फर्रुखनगर और पटौदी शामिल है. इन जगहों पर इसलिए ESIC डिस्पेंसरी खोली जाएगी, क्योंकि यहां श्रमिक ज्यादा हैं और डिस्पेंसरी न होने के कारण इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इन तीन जगहों पर दी जाएगी जमीन
HSIIDC द्वारा ईएसआईसी नई दिल्ली को गुरुग्राम में 3 जगहों पर स्सती दरों में जमीन दी जाएगी. वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से अस्पताल के लिए सोहना, फरुखनगर, पटौदी में जमीन देने का फैसला ले लिया गया है. जमीन देने की घोषणा सीएम नायब सिंह सैनी की तरफ से की गई थी. अब इसको लेकर एचएसआईआईडीसी की तरफ से जमीन को चिंहित भी करना शुरू कर दिया गया है. HSIIDC के DGM अरुण गर्ग का कहना है कि फर्रुखनगर मे ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जा रहा है. ऐसे में इस जगह पर श्रमिकों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसी तरह IMT सोहना इलाके को भी विकसित किया जा रहा है. इतना ही नहीं सोहना में बड़ी कंपनियां भी आ रही हैं. कंपनयों के आने से यहां श्रमिक भी बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें- Karnal News: किसानों और केंद्र सरकार के बीच लगातार हो रहा मंथन, मगर पंजाब सरकार...
बनेगा मंत्री परिषद
यह फैसला प्रदेश सरकार की तरफ से उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच अच्छे तालमेल और सहयोग के लिए इस फैसले को लिया गया था. वहीं सरकार की ओर से उद्योग-श्रमिक-मैत्री परिषद का भी गठन किया जाएगा. इस परिषद के चेयरमैन सीएम खुद रहेंगे. 6 निर्णयों की परिषद द्वारा एक नियमित समय में इसकी समीक्षा की जाएगी