trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02711737
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अजनारा होम्स पर लगाए 2.01 लाख का जुर्माना, सफाई व्यवस्था में मिली चूक

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसके चलते 2.01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अजनारा होम्स पर लगाए 2.01 लाख का जुर्माना, सफाई व्यवस्था में मिली चूक
Zee News Desk|Updated: Apr 09, 2025, 11:34 PM IST
Share

Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16B स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी पर कूड़े के अनुचित निस्तारण और सफाई व्यवस्था में गंभीर लापरवाही देखने को मिली. इसके चलते 2.01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई बुधवार को की गई. कार्रवाई के समय वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव के नेतृत्व में प्राधिकरण की स्वास्थ्य विभाग की टीम अजनारा होम्स में निरीक्षण करने पहुंची थी.

अजनारा होम्स पर जुर्माना
स्थानीय निवासियों की बार-बार शिकायत के बाद टीम ने बेसमेंट में कूड़े के ढेर पाए गए. जांच में यह साफ हुआ कि सोसाइटी द्वारा न तो कूड़े का उचित ढंग से निस्तारण किया जा रहा है और न ही सेनेटरी वेस्ट को प्रोसेस किया जा रहा है. इस कारण स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जोखिम पैदा हो रहे हैं. प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोसाइटी प्रबंधन को 3 कार्य दिवसों के अंदर जुर्माने की राशि जमा कराने का निर्देश दिया है. साथ ही प्राधिकरण के OSD अभिषेक पाठक ने कड़ी चेतावनी दी और कहा कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर को अपने स्तर पर ही कूड़े का सही निस्तारण सुनिश्चित करना होगा, अन्यथा भविष्य में और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR के 5 प्राचीन हनुमान मंदिर, जहां दूर-दूर से मनोकामना लेकर आते हैं लोग

इतने का लगा जुर्माना
इससे पहले प्राधिकरण के जल विभाग की टीम ने जब सोसाइटी के वाटर टैंक और जलाशयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, तो उसमें भी घोर लापरवाही पाई गई. पानी की गुणवत्ता खराब मिलने और साफ-सफाई व्यवस्था में अनियमितता के चलते अजनारा होम्स पर 25 लाख  का जुर्माना लगाया गया था. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ACEO श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी सोसाइटी प्रबंधन और निवासियों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें तथा कूड़े के उचित प्रबंधन को प्राथमिकता दें.

Read More
{}{}