trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02704491
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Bulldozer Action: अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण का चला पीला पंजा, 8 करोड़ की जमीन को कराया खाली

Bulldozer Action In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को अधिसूचित एरिया पर बुल्डोजर की कार्रवाई की है. यहां लगभग 4000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कालोनी बसाई जा रही थी.

Advertisement
Bulldozer action
Bulldozer action
Zee Media Bureau|Updated: Apr 03, 2025, 04:27 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम अच्छेजा में अधिसूचित एरिया पर अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को बुल्डोजर चलाया गया. प्राधिकरण ने करीब 4 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा किया. कॉलोनाइजर  इस जमीन पर अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहे थे.

इस एरिया में बनाई जा रही थी अवैध कॉलोनी 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल करते हुए प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने अच्छेजा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. प्राधिकरण की SCEO प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ग्राम अच्छेजा के खसरा संख्या 1420 और 1421 की लगभग 4000 वर्ग मीटर जमीन पर रामायणम के नाम से विला बनाकर अवैध कालोनी बसाई जा रही थी.

इतने करोड़ की थी जमीन 
प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रोक लगाई गई, लेकिन कॉलोनाइजर चोरी-छिपे बनाने की कोशिश कर रहे थे. गुरुवार को SDM जितेंद्र गौतम, तहसीलदार पुष्पा यादव, वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव, वर्क सर्किल -1 के प्रभारी रतिक और वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम के साथ ही तीनों वर्क सर्किल की टीमों ने एसीपी बिसरख दीक्षा और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. प्राधिकरण की टीम ने 06 जेसीबी और 2 डंपर की मदद से 3 घंटे में कार्रवाई खत्म की. मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक होने का आकलन है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने 1.38 ग्राम गांजा किया बरामद, आरोपी नासिर गिरफ्तार

बिना नक्शा पास कराए न करें निर्माण 
वहीं ACEO प्रेरणा सिंह ने चेताया है कि अच्छेजा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है. प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ACEO ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर करें. इस तरह की अवैध कॉलोनियों में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं.

Read More
{}{}