Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. इस क्रम में अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक 3 किलोमीटर लंबी 2 लेन सड़क के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है. इस परियोजना को 9 महीनों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
यहां से जुड़ेगी ये सड़क
यह नई सड़क सीधे खुर्जा-सिकंदराबाद मेन रोड से जुड़ेगी, जिससे अस्तौली, खेरली और आजमपुर गढ़ी समेत आस-पास के गांवों के लोगों को आवागमन में भारी सुविधा मिलेगी. अभी तक इन गांवों से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता था. नई सड़क बनने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. सड़क निर्माण का एक और बड़ा लाभ यह होगा कि अस्तौली के पास विकसित किए जा रहे 200 एकड़ में फैले आधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंचना भी सुगम हो जाएगा. इस केंद्र में नोएडा और ग्रेटर नोएडा से आने वाले कचरे का उसी दिन निस्तारण कर उससे उपयोगी सामग्री बनाई जाएगी. नई सड़क से वहां आने वाले बायो CNG संयंत्र तक वाहनों की सीधी और तेज पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी.
प्रबंधक ने कही ये बात
प्राधिकरण के प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि यह सड़क 24 मीटर चौड़ी होगी, जिसके दोनों तरफ 10-10 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी. इससे न केवल रास्ता देखने में अच्छा लगेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह भी जानकारी दी की कि जेवर विधानसभा क्षेत्र की 20 से अधिक पुरानी और खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसे जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा. गांवों के व्यापक विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिससे सीवर, बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा को पानी देने के मुद्दे पर BBMB की बैठक का पंजाब ने किया बहिष्कार, जानें वजह
सेक्टर की सड़कें भी होंगी बेहत
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 और सेक्टर-37 के बीच की 800 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत का काम भी हो रहा है. इस मरम्मत से इन दोनों सेक्टरों के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में भी आवागमन और अधिक सुगम हो जाएगा. ACEO सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए विशेष संपर्क सड़कों के निर्माण की योजना तैयार की गई है. इसी के तहत अस्तौली से आजमपुर गढ़ी तक की सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है.