trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02579499
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Greater Noida Crime: DCP ऑफिस के बाहर लाइटर लेकर बनाई REEL और युवक हुआ गिरफ्तार, जानें कारण

Greater Noida News: जांच में पता चलता है कि युवक के हाथ में जो बंदूक थी, वह पिस्टल जैसे दिखने वाला एक लाइटर था. जिसे लेकर वह रील बना रहा था. नॉलेज पार्क पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान वारिस पुत्र रईस के रूप में हुई है,

Advertisement
Greater Noida Crime: DCP ऑफिस के बाहर लाइटर लेकर बनाई REEL और युवक हुआ गिरफ्तार, जानें कारण
Zee Media Bureau|Updated: Dec 29, 2024, 03:50 PM IST
Share

Greater Noida Crime News: आजकल के युवाओं में रील बनाने का क्रेज इतना है कि बिना सोचे समझे किसी भी तरह की रील बनाकर पोस्ट कर देते हैं. मगर इसी तरह के ट्रेंड और क्रेज के चलते एक युवक को नकली बंदूक के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया. युवक के द्वारा डीसीपी ऑफिस के बाहर भी एक वीडियो बनाया गया, उसे भी उसने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक को भौकाल दिखाना भारी पड़ गए. युवक ने भौकाल दिखाने के ट्रेड के चलते एक नकली बंदूक को हाथ में लेकर एक रील बना डाली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियोज जब नोएडा पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस कार्रवाई में जुट गई. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना की मदद से नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें:  Noida News: नए साल मौके पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के मॉल, पब, बार और रेस्टोरेंट के पुलिस रहेगी तैनात

इसके बाद जांच में पता चलता है कि युवक के हाथ में जो बंदूक थी, वह पिस्टल जैसे दिखने वाला एक लाइटर था. जिसे लेकर वह रील बना रहा था. नॉलेज पार्क पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान वारिस पुत्र रईस के रूप में हुई है, जो की ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव का निवासी है. वहीं युवक द्वारा एक रील डीसीपी ऑफिस के बाहर भी बनाई गई. 

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी युवक ने भौकाल दिखाने के चक्कर में पिस्टल जैसे दिखने वाले एक लाइटर के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आगे की कार्रवाई जारी है. 

INPUT: BHUPESH PRATAP

Read More
{}{}