trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02640480
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Greater Noida News: फिट जी कोचिंग संस्थान के 12 बैंक खाते फ्रीज, 11 करोड़ रुपये हुए जब्त

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने फिट जी कोचिंग संस्थान के 12 बैंक खातों में जमा लगभग 11 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है. फिट जी कोचिंग संस्थान के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में एक मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement
Greater Noida News: फिट जी कोचिंग संस्थान के 12 बैंक खाते फ्रीज, 11 करोड़ रुपये हुए जब्त
Zee News Desk|Updated: Feb 10, 2025, 03:52 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने फिट जी कोचिंग संस्थान के 12 बैंक खातों में जमा लगभग 11 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, लक्ष्मी सिंह के निर्देशों पर और पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा की निगरानी में की गई है.

फिट जी कोचिंग संस्थान के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच करते हुए, संस्थान के संस्थापक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से संबंधित अलग-अलग राज्यों में निजी बैंकों के लगभग 172 करंट अकाउंट और 12 सेविंग अकाउंट का पता चला. अब तक इन 12 खातों से जुड़े 11,11,12,987 रुपये की जानकारी म मिली हुई है, जिन्हें पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. अन्य बैंकों के खातों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसके पहले, गाजियाबाद और मेरठ के बाद नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फिट जी कोचिंग संस्थान भी बंद हो गया था. जब अभिभावक सेंटर पर पहुंचे तो गार्ड ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद जब वे अंदर गए, तो वहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। अभिभावकों की नाराजगी बढ़ी और पुलिस मौके पर पहुंची, जिनके आने पर स्थिति शांत हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Delhi News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है- तरुण चुघ

कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहे छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस पहले ही जमा हो चुकी है, जबकि कोर्स का केवल 40 प्रतिशत हिस्सा ही पूरा हुआ है. अभिभावकों ने अपनी फीस की वापसी की मांग की या फिर कोर्स के बाकी हिस्से को पूरा कराने की बात की है. इस दौरान, संस्थान की ओर से वाट्सएप ग्रुप पर यह सूचना भेजी गई कि सभी शिक्षक अन्य संस्थानों में जा चुके हैं, जिससे कक्षाएं संचालित नहीं हो सकेंगी.

Read More
{}{}