trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02474172
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Greater Noida Fire: पटाखे की चिंगारी से सोसाइटी के बेसमेंट में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर राख

Noida News: फ्यूजन होम सोसाइटी के बेसमेंट में कुछ बच्चों के द्वारा वहां पर पटाखे जलाए जा रहे थे. इस दौरान उसकी चिंगारी से एक मोटरसाइकिल में आग लग गई और फिर इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गई. 

Advertisement
Greater Noida Fire: पटाखे की चिंगारी से सोसाइटी के बेसमेंट में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर राख
Renu Akarniya|Updated: Oct 15, 2024, 11:38 PM IST
Share

Greater Noida Fire News: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की फ्यूजन होम सोसाइटी की बेसमेंट में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. यह आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में उसने बेसमेंट की पार्किंग में खड़ी हुई गाड़ियों को अपनी आगोश में ले लिया. इस दौरान दो मोटरसाइकिल इसकी चपेट में आ गई, साथ ही तीन गाड़ियों भी इसकी आगोश में आ गई. इसमें से एक गाड़ी आगे से जल गई और बाकी की दो के टायर जल गए.

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के फ्यूजन होम सोसाइटी की बेसमेंट की पार्किंग में अचानक से आग लग गई. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों के द्वारा वहां पर पटाखे जलाए जा रहे थे. इस दौरान उसकी चिंगारी से एक मोटरसाइकिल में आग लग गई. मोटरसाइकिल में लगी आग इतनी तेजी से भड़की कि उसने पास में खड़ी हुई गाड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया. इस दौरान इस आग की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई और तीन गाड़ियों को भी उसने अपनी आगोश में ले लिया. जिससे उन तीनों गाड़ियों में से दो के टायर जल गए, जबकि एक गाड़ी आगे से जल गई. जैसे ही पार्किंग में आग लगी पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग आग बुझाने के लिए बेसमेंट में पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: Noida: 'उसे पता भी नहीं क्या कर रहे अंकल !' स्कूल में 3 साल की बच्ची से डिजिटल रेप

सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम और मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक कई वाहन जलकर राख हो चुके थे. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अगर आग पर समय से काबू नहीं पाया जाता तो बेसमेंट की पार्किंग में सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हुई थी.उनको भी नुकसान हो सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.  बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा उस बेसमेंट के पास ही पटाखे छोड़े जा रहे थे, उसी में से कोई चिंगारी उठी जिसकी वजह से आग लग गई. 

INPUT: BHUPESH PRATAP

Read More
{}{}