trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02755185
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार दो बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या

 ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार देर शाम बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर कर दी. ऐसा बताया जाता है कि मृतक युवक करीब 2 वर्ष पहले जेल में एक मामले में रहा था.

Advertisement
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार दो बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
Deepak Yadav|Updated: May 13, 2025, 06:27 AM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के दनकौर रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार देर शाम बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक युवक करीब 2 वर्ष पहले जेल में एक मामले में रहा था.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि रंजिश के चलते ही उनके बेटे की हत्या की गई है. इस संबंध में मृतक के पिता ने मामले की शिकायत है. जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली के सादोपुर गांव निवासी विशाल(21) पिछले काफी महीनों से दनकौर रेलवे स्टेशन रोड पर मंडी श्याम नगर कस्बे में रहता था. 

बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम वह घर से अकेले ही पैदल बाजार में फल खरीदने के लिए आए थे, जैसे ही वह फल खरीदने लगे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी. गोली चलने से बाजार में हड़कंप मच गया. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जानकारी होने पर पुलिस और परिवार के लोगों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Noida: नशे में शख्स ने खुद को लगाई आग और बुरी तरह झुलसा, भांजे से हुई थी कहासुनी

 पुलिस के मुताबिक, मृतक हत्या के एक मामले में करीब 2 वर्ष पहले जेल में रहकर आया था. मृतक के पिता विजय ने बादलपुर कोतवाली के अच्छेजा गांव के रहने वाले कुछ लोगों पर रंजिशन अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों पर आरोप लगाया गया उनके परिवार के एक युवक की हत्या के मामले में मृतक जेल में था और अब जमानत पर बाहर था.

Read More
{}{}