Yamuna Expressway: एक शिशु जन्म लेने का इंतजार कर ही रहा था. इंतजार था मां से गर्भ से निकलकर खुला आसमान देखने की, यह जानने-समझने की कि दुनिया कितनी खूबसूरत है, लेकिन उसे क्या पता कि वो दिन कभी नहीं आएगा. ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में बाइक फिसलने से पांच माह की गर्भवती और उसकी बेटी की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. सड़क हादसे में पति और एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के ससुर की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन रोड पर रविवार को विपिन चौधरी 5 माह की गर्भवती पत्नी आरती, बेटी हिताश्री (7) और चारु (5) के साथ बाइक पर बीमार चाचा से मिलने जा रहे थे. इस दौरान अचानक फिसल गई. सड़क पर गिरते ही पास से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने आरती और हिताश्री को कुचल दिया, जबकि विपिन और चारु गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. विपिन के पिता इंद्रपाल ने बताया कि हादसे की खबर सुनकर विपिन के बीमार चाचा ने भी सदमे में दम तोड़ दिया. कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने कहा है कि शिकायत के आधार पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीलमपुर में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, 10 दिन पहले भी हुई हत्या
यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारें टकराईं, एक की मौत
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर रविवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब 45 वर्षीय मुकेश सिंह अपनी ऑल्टो कार से परी चौक से सेक्टर 148 की ओर जा रहे थे. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. मुकेश की कार के साथ-साथ सामने से आ रही डिजायर कार भी गंभीर रूप से प्रभावित हुई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया. मुकेश सिंह और डिजायर चालक सुमित कुमार गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.