trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02744120
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Greater Noida News: घर के वॉशरूम में गया था युवक तभी हो गया ब्लास्ट, टॉयलेट सीट के उड़े परखच्चे, बुरी तरह झुलसा

Greater Noida News: ब्लास्ट होने पर घरवालों को लगा कि एसी का कंप्रेसर फट गया है. उन्होंने चीख-पुकार सुनी और अपने बेटे को दर्द से कराहते हुए बाथरूम से बाहर आते देखा तो स्थिति का पता चला. 

Advertisement
Greater Noida News: घर के वॉशरूम में गया था युवक तभी हो गया ब्लास्ट, टॉयलेट सीट के उड़े परखच्चे, बुरी तरह झुलसा
Zee Media Bureau|Updated: May 05, 2025, 08:13 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में हुई एक असामान्य घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. सुनील मलिक नामक व्यक्ति के घर के बाथरूम में अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे अफरातफरी मच गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब उनका 20 साल का बेटा आशु शौचालय में मौजूद था. विस्फोट इतना तेज था कि इंग्लिश टॉयलेट सीट के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई. जिससे आशु बुरी तरह झुलस गया. 

घायल आशु गंभीर अवस्था में तुरंत कासना स्थित राजकीय आर्युविज्ञान संस्थान (GIMS) में भर्ती कराया गया. GIMS के डायरेक्टर के अनुसार, उसके शरीर का लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा जला है. पड़ोसियों और परिवार को ऐसा लगता है कि टॉयलेट सीट के जरिये सीवर ओवरफ्लो होने से निकली मीथेन गैस के कारण हादसा हुआ है. धमाके के समय पीड़ित 20 वर्षीय आशु शौच कर रहा था, ऐसे में ब्लास्ट होने से उसके अंगों को अधिक नुकसान पहुंचा है. हाथ, पैर, मुंह, पीठ और शरीर का निचला हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया. 

पहले परिवार वालों को लगा कि शायद एसी का कंप्रेसर फट गया है. उन्होंने चीख-पुकार सुनी और आशु को दर्द से कराहते हुए बाथरूम से बाहर आते देखा तो स्थिति का पता चला. आशु किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकला, लेकिन तब तक बुरी तरह झुलस चुका था.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष का Video आया सामने, धारदार हथियारों से हमला 
 
कुछ पड़ोसियों का कहना है कि इस तरह की घटना किसी भी घर में घट सकती है. पूरे शहर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या लगातार बनी हुई है.पीड़ित परिवार ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. एक्टिव सिटिजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी का कहना है कि 2 साल से पूरा शहर सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान है. कई बार इस संबंध में शिकायतें की गईं, लेकिन समाधान की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. 

Input: Abhishek Malviy

Read More
{}{}