trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02741489
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Greater Noida News: सीमा हैदर ने मुझ पर कर दिया था काला जादू... घर में घुसा गुजरात का तेजस तो परिजनों ने पीटा

Greater Noida Crime News: सीमा हैदर के घर में घुसा आरोपी तेजस को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. पुलिस ने तेजस को हिरासत में लिया और उसके पूछताछ शुरू की, जिसमें उसने सीमा-सचिन पर गंभीर आरोप लगाया.

Advertisement
Greater Noida News: सीमा हैदर ने मुझ पर कर दिया था काला जादू... घर में घुसा गुजरात का तेजस तो परिजनों ने पीटा
Zee Media Bureau|Updated: May 03, 2025, 10:32 PM IST
Share

Seema Haider News: सीमा हैदर जो पाकिस्तान से आई हैं, वह पहलगाम हमले के बाद चर्चाओं में बनी हुई हैं. सीमा हैदर ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोग सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को सीमा के घर में एक युवक ने जबरन घुसने की. जिसको घर में घुसने पर परिजनों ने जमकर पीटा.  

सीमा हैदर के घर में घुसा युवक
सीमा हैदर के घर में घुसने वाला युवक गुजरात के सुरनेन्द्रनगर का रहने वाला है, जिसका नाम तेजस बताया जा रहा है. यह घटना नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में हुई, जहां परिजनों ने युवक की पकड़कर पिटाई की. 

पुलिस हिरासत में युवक
आरोपी तेजस को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. उसके व्यवहार ने परिवार के लोगों को चिंतित कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने तेजस को हिरासत में लिया और उसके पूछताछ शुरू की. 

सीमा हैदर पर लगाया काला जादू करने का आरोप 
पूछताछ के दौरान तेजस ने कहा कि सीमा और सचिन ने उसके ऊपर काला जादू किया है. पुलिस तेजस से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि इस मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सके कि आखिर कौन है तेजस और वह सीमा हैदर के घर में क्यों आया. साथ ही तेजस द्वारा सीमा और सचिन पर लगाए गए इन आरोपों में कितनी सच्चाई है. 

ये भी पढ़ें: 5 साल पहले भारत में दाखिल हुआ और फिर दिल्ली समेत कई शहरों में बसाने लगा बांग्लादेशी

INPUT: BHUPESH PRATAP

Read More
{}{}