trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02809294
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16बी में बनेगा सरस्वती गार्डन, कमल के अंदर लगेगी कला-संगीत की क्लास

NCR News: सरस्वती गार्डन में ग्रीनरी अधिक रखने के साथ ही टीले और पैदल पथ भी बनाया जाएगा, जो कि पर्यावरण के लिए अनुकूल होने के साथ ही देखने में सुंदर लगेंगे. सीईओ के निर्देश पर सेक्टर 16बी में बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

Advertisement
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16बी में बनेगा सरस्वती गार्डन, कमल के अंदर लगेगी कला-संगीत की क्लास
Vipul Chaturvedi|Updated: Jun 20, 2025, 04:29 PM IST
Share

Saraswati Garden: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ज्ञान, संगीत और कला के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सेक्टर 16बी में 'सरस्वती गार्डन' विकसित करने की योजना बनाई है. यह गार्डन छात्रों और पुस्तक प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायक स्थान होगा, जिसमें ओपन लाइब्रेरी भी शामिल होगी. 

विशेष पहचान के साथ कमल का आकार
इस गार्डन में कमल के आकार की छतरी बनाई जाएगी. कमल में ही एक अध्ययन कक्ष बनाया जाएगा, जो छात्रों को अध्ययन करने और अपने सपनों को साकार करने में मदद करेगा. यह गार्डन एक शांत और खुले वातावरण में ज्ञान की खोज को प्रोत्साहित करेगा. 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एम्फीथिएटर
सरस्वती गार्डन में एक अर्धवृत्ताकार एम्फीथिएटर भी होगा, जिसमें पत्थरों की बेंचें होंगी. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को संवाद और कला का आनंद लेने का अवसर मिलेगा. 

वीणा की भव्य कलाकृति
इस गार्डन में मां सरस्वती की उपस्थिति को दर्शाने के लिए वीणा की एक भव्य कलाकृति स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही ग्रीनरी, टीले और पैदल पथ भी बनाए जाएंगे, जो पर्यावरण के अनुकूल और दर्शनीय होंगे.

परियोजना का प्रस्ताव तैयार 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि इस परियोजना का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और सैद्धांतिक स्वीकृति भी प्राप्त कर ली गई है। तकनीकी परीक्षण के बाद डिजाइन को अप्रूवल के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.

निवासियों की मांग का समाधान
ग्रेनो वेस्ट के निवासी थीम पार्क की मांग कर रहे थे, जिसे अब सरस्वती गार्डन के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इस गार्डन का विकास शीघ्रता से किया जाएगा, ताकि स्थानीय समुदाय को इसका लाभ मिल सके. इसके बनने के बाद छात्रों व पुस्तक प्रेमियों को पढ़ाई के लिए एक शांत, खुला और प्रेरणादायक स्थान मिल सकेगा. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindiहर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}