trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02575383
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में प्लाट खरीदने से पहले दें ध्यान, 18 कॉलोनाइजरों पर मुकदमा दर्ज

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की यह कार्रवाई अवैध निर्माण को रोकने और नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा. इससे नागरिकों की निवेश की गई राशि सुरक्षित रहे और अवैध गतिविधियों पर रोक लगे. 

Advertisement
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में प्लाट खरीदने से पहले दें ध्यान, 18 कॉलोनाइजरों पर मुकदमा दर्ज
Zee News Desk|Updated: Dec 26, 2024, 01:26 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तुस्याना गांव में अवैध निर्माण करने वाले 18 कॉलोनाइजरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्राधिकरण की शिकायत पर इकोटेक तीन कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. यह कदम अवैध प्लाटिंग और निर्माण को रोकने के लिए उठाया गया है. 

कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ 15 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाएगी. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि इन कॉलोनाइजरों ने तुस्याना गांव के विभिन्न खसरा नंबरों पर अवैध निर्माण किया था.  

ग्रेटर नोएडा में कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध कार्रवाई 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध निर्माण जारी रखने की कोशिशों को देखते हुए यह कदम उठाया है. प्राधिकरण ने कहा है कि इन जमीनों पर प्राधिकरण की योजनाएं प्रस्तावित हैं और अवैध निर्माण से इन परियोजनाओं पर असर पड़ता है.  

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले बिखर सकती है AAP, आतिशी अब केजरीवाल की बात नहीं सुन रही: BJP

जनता को सावधान करने की अपील
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा है कि अधिसूचित एरिया में बिना अनुमति के निर्माण की कोई छूट नहीं है. उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इन कॉलोनाइजरों के झांसे में न आएं और अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखें. 

निवेश से पहले दें खास ध्यान 
सीईओ एनजी रवि कुमार ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे प्राधिकरण से संपत्ति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि बिना जानकारी के निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है.  

Read More
{}{}