trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02685390
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Greater Noida School: ग्रेटर नोएडा में खोला जाएगा हाईटेक स्कूल, बच्चों को मिलेगा स्मार्ट क्लासरूम डिजिटल शिक्षा का लाभ

Greater Noida News: योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा में बदलने की दिशा में काम को तेज कर दिया है. बच्चों के स्किल को निखारने और उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लेवल पर तैयार करने के लिए स्कूल में  स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, लैब और शिक्षा सुविधाएं होंगी.

Advertisement
Greater Noida School
Greater Noida School
Akanchha Singh|Updated: Mar 18, 2025, 08:54 PM IST
Share

Greater Noida School News: योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा में बदलने की दिशा में काम को तेज कर दिया है. ग्रेटर नोएडा के  मथुरापुर में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत  1.30 करोड़ रुपये की लागत से  हाईटेक सरकारी स्कूल बनाया गया है. इसका उद्घाटन 19 मार्च को किया जाएगा. सोमवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह स्कूल का उद्घाटन करेंगे. 

स्कूल इन सुविधाओं से है लैस 
बता दें कि बच्चों के स्किल को निखारने और उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लेवल पर तैयार करने के लिए स्कूल में  स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, लैब और शिक्षा सुविधाएं होंगी. वहीं इस समय स्कूल में 90 छात्र  एनरोल हैं. वहीं सरकार का लक्ष्य है आने वाले सत्र में एडमिशन को बढ़ाकर 150 से ज्यादा करना. स्कूलों को आधुनिक शिक्षा में बदलने का मकसद स्कूलों को निजी संस्थानों के बराबर और वैसी सुविधाएं देना है. ऐसा करने से हर छात्रों को समान शिक्षा के अवसर मिलेंगे. 

स्कूल की स्वच्छता पर भी खास ध्यान दिया गया है. यहां तक कि RO का साफ पानी और लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग टॉयलेट भी है. इतना ही नहीं स्कूल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि दिव्यांगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए  रैंप, रेलिंग और सहायक उपकरण की भी व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की जरूरतों को पूरा करना के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Haryana के किसानों को GST भरने में मिल सकती है छूट, CM ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

खेल -कुद की भी है व्यवस्था 
बच्चों को किसी भी आपात स्थिति में निकाला जा सके इस के लिए हर क्लास में दो दरवाजे बनाए गए हैं. इतना ही नहीं मिड मिल के लिए भी एक रूम बनाया गया है. इस रूम में बच्चे आराम से बैठकर खाना खा सकेंगे. बच्चों को खेल-कुद में कोई असुविधा न हो इसके लिए खेलकूद और लैब की भी विशेष व्यवस्था की गई है. ऐसा करने से बच्चे शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य रह सकेंगे.

Read More
{}{}