trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02720113
Home >>Delhi-NCR-Haryana

CBI Raid in Durgesh Pathak House: मिशन गुजरात के साथ 'दुर्गेश पाठक' पर CBI रेड भी शुरू, आप का पलटवार- कहा हम डरते नहीं

CBI Raid : आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि गुजरात में 'आप' की बढ़ती ताकत से बीजेपी घबरा गई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पार्टी ने चुनाव की तैयारी शुरू की, बीजेपी ने डर के मारे दुर्गेश पाठक के घर CBI की रेड करवा दी.  

Advertisement
CBI Raid in Durgesh Pathak House: मिशन गुजरात के साथ 'दुर्गेश पाठक' पर  CBI रेड भी शुरू, आप का पलटवार- कहा हम डरते नहीं
CBI Raid in Durgesh Pathak House: मिशन गुजरात के साथ 'दुर्गेश पाठक' पर CBI रेड भी शुरू, आप का पलटवार- कहा हम डरते नहीं
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Apr 17, 2025, 10:40 AM IST
Share

Durgesh Pathak House: गुरुवार की सुबह दिल्ली की सियासी गलियों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई, जब आम आदमी पार्टी ( आप) के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के घर केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने छापेमारी की. इस खबर के बाहर आते ही 'आप' नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया.

दरअसल, दुर्गेश पाठक को हाल ही में गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और 'आप' का दावा है कि इसी वजह से उनके खिलाफ यह कदम उठाया गया. पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की और लिखा कि गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI पहुंच चुकी है. मोदी सरकार आप को खत्म करने का हर हथकंडा अपना चुकी है लेकिन फिर भी उन्हें चैन नहीं है. आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी एक्स पर लिखा कि गुजरात में आप की बढ़ती ताकत से BJP घबरा गई है. जैसे ही चुनावी तैयारियां शुरू हुईं दुर्गेश पाठक के घर रेड हो गई, ये उनकी बौखलाहट है. हम डरने वाले नहीं हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने x लिखते हुए इसे एक 'राजनीतिक साजिश' बताया. उन्होंने लिखा कि CBI की रेड महज एक इत्तेफाक नहीं है, बल्कि गुजरात में 'आप' के प्रभाव से घबराई BJP की सोची-समझी रणनीति है. पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने इसे पिछली घटनाओं से जोड़ते हुए कहा कि हर बार जब 'आप' ने गुजरात में पैर फैलाने की कोशिश की है, केंद्र सरकार ने CBI और ED जैसी एजेंसियों का सहारा लिया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी चुनाव से पहले हमारे नेताओं को निशाना बनाया गया था और अब फिर वही दोहराया जा रहा है.

गौरतलब है कि गुजरात राज्य में बीजेपी की मजबूत पकड़ है, लेकिन पिछले चुनाव में 'आप' ने अप्रत्याशित प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया था. ऐसे में 2027 के चुनावों को लेकर पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए-  Delhi News: संस्कृत सीखो फ्री में... स्कूल से मंदिर तक दिल्ली बना सांस्कृतिक नगरी

Read More
{}{}