trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02118003
Home >>गुल्लक

PM Kisan योजना से जुड़ी बड़ी खबर, किसानों के खाते में इस दिन आ सकती है 16वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई. अब तक किसानों को इस योजना की 15 किस्त दी जा चुकी हैं. जल्द ही सरकार 16वीं किस्त की राशि जारी करेगी. 

Advertisement
PM Kisan योजना से जुड़ी बड़ी खबर, किसानों के खाते में इस दिन आ सकती है 16वीं किस्त
Divya Agnihotri|Updated: Feb 19, 2024, 02:30 PM IST
Share

PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई PM किसान योजना की अब तक 15 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुकी हैं. अब किसान बेसब्री से 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. अगली किस्त के पैसे जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. PM किसान योजना की 16वीं किस्त पाने के लिए eKYC कराना अनिवार्य है, अगर आपने अब तक eKYC नहीं की है तो जल्दी कर लें. 

पीएम किसान सम्मान निधि
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के माध्यम से किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. हर 4 महीने के अंतराल में किसानों के खाते में किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- PM Yojana: पीएम स्वनिधि के तहत दिल्ली के इन 10 हजार लोगों को मिला लोन

नवंबर महीने में मिली 15वीं किस्त
15 नवंबर 2023 को PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी, जिसके बाद से किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह तक किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. 

ऐसे करें ई-केवाईसी
-पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 
-सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें. 
-सबमिट पर क्लिक करें. 
-आपका केवाईसी हो गया.  

आधार नंबर से चेक करें स्थिति
-PM किसान सम्मान निधि की स्थिति चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/. पर जाएं. 
-फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन के तहत 'नो योर स्टेटस' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-स्थिति चेक करने के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा भर दें.
-अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी, इसे चेक करें. 

 

Read More
{}{}