trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02769984
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Gurugram News: गुरुग्राम और फरीदाबाद में महंगा हो सकता है पानी, बढ़ाया जाएगा मिनिमम बिल अमाउंट

Gurugram Drinking Water: गुरुग्राम और फरिदाबाद के लोगों को हो सकती है परेशानी, क्योंकि यहां पानी के रेट बढ़ाने की प्लानिंग चल रह है. पहले बिल हर महीने 48 रुपये आता था, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 115 रुपये करने पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement
Gurugram News: गुरुग्राम और फरीदाबाद में महंगा हो सकता है पानी, बढ़ाया जाएगा मिनिमम बिल अमाउंट
Akanchha Singh|Updated: May 23, 2025, 01:35 PM IST
Share

Gurugram News: गुरुग्राम और फरिदाबाद में पानी के रेट को बढ़ाने की तैयारी चल रही है. इस समय पानी का बिल कम से कम हर महीने 48 रुपये आता है. इसको अब बढ़ाकर 115 रुपये करने की प्लानिंग चल रही है. सीएम के प्रधान सचिव  अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर बैठक हुई, जिसमें इसको लेक रिपोर्ट रखी गई है. हरियाणा के मुकाबले चंडीगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, चेन्नई  में पानी के रेट ज्यादा हैं. वहीं पानी के रेट कम हो जाने से इसका दुरुपयोग ज्यादा होता है. 

ऐसे लिया जाता है पैसा 
गुरुग्राम महानगर प्राधिकरण (GMDA) को प्रति किलोलीटर पानी को साफ करने में 11 रुपये तक का खर्च आता है. वहीं पब्लिक हेल्थ विभाग को 13.69 रुपये प्रति किलोलीटर तक का खर्च उठाना पड़ रहा है. जब बोरवेट से सप्लाई की जाती है तो ये खर्च 8 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से आता है. वहीं गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम की तरफ से कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति  1 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से की जाती है, जबकि हरियाणा शहरी विकास प्रधिकरण के घरों में 4 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली से 30 लाख रुपये लेकर भाग ड्राइवर, पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

एक समान की जाएगी पानी की रेट 
प्रधान सचिव ने हर विभाग से पानी के रेट बढ़ाने के लोकर सुझाव मांगे हैं. 1 हफ्ते के अंदर ही बताया जाएगा कि पानी के रेट कितने बढ़ाने चाहिए. इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. इस बैठक में हरियाणा वाटर रिसोर्सिज अथॉरिटी की अध्यक्ष केसनी आनंद अरोड़ा, GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा भी मौजूद रहे. पिछले महीने 24 अप्रैल को सीएम नायाब सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. इसमें सीएम ने आदेश दिए थे कि यूनिफार्म टैरिफ स्ट्रक्चर यानी एक समान पानी की रेट बढाई जाएगी.

Read More
{}{}