Gurugram News: गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नोएडा अधिकारी आरएस बाट एक बड़ा अभियान चला रहे हैं. आर.एस बाट रोजाना गुरुग्राम में अतिक्रमण पर पीला पंजे की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को उनका पिला पंजा शीतला माता मंदिर रोड पर चला. शीतला माता मंदिर रोड पर लोगों ने अतिक्रमण कर टीन शेड डालकर दुकाने खोली हुई थी, जिसकी वजह से जाम की समस्याएं बनी रहती थी. उनकोजमींदोज करने का काम किया. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए भी कहा कि जो भी भू माफिया अतिक्रमण कर किराया वसूल रहा है, उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
नोडल अधिकारी आरएस बाट ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि शीतला माता मंदिर रोड अगले एक महीने में 80% अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा. इसके बाद जाम की समस्याएं नहीं रहेगी और लोगों को भी शहर साफ सुथरा लगेगा. वहीं उन्होंने कहा कि सेक्टर 31 की मार्केट में कार्रवाई करने के बाद वहां सुधार हुआ है, लेकिन अगला नंबर सेक्टर 56 और सेक्टर 46 हुड्डा मार्केट का है. जहां लोगों को चेतावनी दे दी गई है, लेकिन अगर उसके बावजूद भी कही अतिक्रमण पाया गया तो उसपर पीला-पंजा चला कार्रवाई की जाएगी.
लिहाजा एक बात तो साफ है कि गुरुग्राम में अतिक्रमण की वजह से न ही सिर्फ जाम की समस्या रहती है, बल्कि लोगों को भी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. अब ऐसे में आरएस बाट द्वारा चलाए जा रहे अभियान से कितनी राहत मिलेगी यह तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में व्रत का आटा खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार, पेट दर्द-उल्टी की शिकायत
Input: Devender Bhardwaj