trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02533617
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Bulldozer Action in Gurugram: उद्योग विहार में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, मना करने के बावजूद घेर रखी थी रोड

Gurugram News: गुरुग्राम शहर में सरकारी या प्राइवेट आवासीय कालोनियों में अगर ले-आउट प्लान के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है या कोई जमीनी विवाद पैदा होता है तो उसके निवारण की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी आर.एस. भाठ को दी गई है.

Advertisement
Bulldozer Action in Gurugram: उद्योग विहार में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, मना करने के बावजूद घेर रखी थी रोड
Vipul Chaturvedi|Updated: Nov 27, 2024, 04:19 PM IST
Share

Gurugram News: गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) और गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) की टीम लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही हैं. मंगलवार को उद्योग विहार इलाके में सड़क पर अवैध रूप से खड़ी रेहड़ियों पर पीला पंजा चला. नोडल अधिकारी डीटीपी आर.एस. भाठ ने कहा कि हमने टीम भेजकर लोगों को कई बार समझाया है, लेकिन लोग हरकतों से बाज नहीं आते, जिसकी वजह से हमें कारवाई करनी पड़ती है. उन्होंने कहा बिना परमिशन के जो लोग अवैध तरीके से रेहड़ी लगाते हैं, उन्हें बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा. 

दरअसल डीटीपी आर.एस. भाठ को शहर में जीएमडीए, एमसीजी और एचएसवीपी की सार्वजनिक जमीनों से अतिक्रमण हटवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. राज्यपाल की ओर से जारी किए गए उनके नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि डीटीपी आर.एस. भाठ को गुरुग्राम शहर में सड़कों, ग्रीन बेल्ट और बाजारों से सरकारी जमीन पर किए गए अवैध रूप से अतिक्रमण हटवाने के लिए बतौर नोडल अधिकारी अधिकृत किया गया है.

भूमि विवाद के निपटारे की जिम्मेदारी 
गुरुग्राम शहर में सरकारी या प्राइवेट आवासीय कालोनियों में अगर ले-आउट प्लान के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है या कोई जमीनी विवाद पैदा होता है तो उसके निवारण की जिम्मेदारी भी नोडल अधिकारी आर.एस. भाठ को दी गई है. इससे पहले जीएमडीए की ओर से सदर बाजार, राजीव चौक, सोहना रोड, बस स्टैंड रोड, मेडिसिटी रोड, सरस्वती कुंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल चुका है. 

ईमेल पर भेज सकते हैं शिकायत 
GDMA राज्य का पहला ऐसा प्राधिकरण है, जिसके अंतर्गत गुरुग्राम के जिलों का 54 प्रतिशत क्षेत्र आता है. जीएमडीए का काम शहर की मुख्य सड़कों और आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटाकर स्मूद ट्रैफिक को  बढ़ावा देना है.अगर आपकी भी इस अथॉरिटी से जुड़ी शिकायत है तो dtpenf green.gmda@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. 

इनपुट: देवेंद्र भारद्वाज 

ये भी पढ़ें: रोहिणी में खुली अंडरग्राउंड शूटिंग रेंज, NCC कैडेट्स को दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा

ये भी पढ़ें: Crime news: यमुनानगर में मिल मालिक पर 3.29 करोड़ के धान घोटाले का आरोप, केस दर्ज

 

Read More
{}{}